उन्नाव कश्यप संदेश उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व पशुधन मंत्री एवं सांसद स्वर्गीय बाबू मनोहर लाल जी का श्रद्धापूर्वक 88 वां जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम आवास विकास कॉलोनी स्थित स्वर्गीय मनोहर लाल पार्क में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल एवं दूध वितरण किया गया इसके उपरांत कार्यक्रम का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट द्वारा किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबू मनोहर लाल जी के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी एवं पूर्व सांसद अन्नू टंडन व उपस्थित सामाजिक बंधुओ ने अर्पित किया।श्रृद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि, पिछड़े समाज में एकजुटता आयी राजनीतिक जागरूकता मनोहर लाल जैसे अग्रजों की सजगता तथा संघर्षशीलता का परिणाम है, उन्होंने कहा कि जिसके लिए हमें मनोहर लाल का आभारी होने के साथ उनके दिखाए गए रास्ते पर चल कर सपा को इतना मजबूत करना चाहिए कि लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह आज हम अफसोस कर रहे हैं,2027 विधानसभा चुनाव में यह अफसोस हमें नहीं हमारे विरोधियों को होना चाहिए।पू्र्व मंत्री एवं एमएलसी किरन पाल कश्यप ने कहा कि हम सभी पूर्व विधायक रामकुमार के आभारी हैं जिन्होंने हमें इस कार्यक्रम में बुलाया क्योंकि मनोहर लाल जी हमारे अग्रज ही नहीं राजनीतिक गुरु भी थे जिनसे हम सभी ने बहुत कुछ सीखा है,स्व मनोहर लाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टंडन ने कहा कि मनोहर लाल की स्मृतियों को संजोने के लिए जो काम अब तक रामकुमार का परिवार करता आ रहा है वास्तव में यह काम सपा संगठन का है मेरा प्रस्ताव है कि अगली बार से यह कार्यक्रम जिला संगठन के बैनर तले हो क्योंकि मनोहर लाल ने अपने संघर्ष और त्याग से उन्नाव में जिस समाजवादी विचारधारा का जागरण किया और हजारों समर्थक तैयार किये उसका लाभ सपा को मिलेगा। लिहाजा जयन्ती समारोह सपा को मनाना चाहिए। श्रृद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक उदय राज यादव जिलाध्यक्ष राजेश यादव पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव रामकुमार एडवोकेट एकलव्य,सतीश निषाद आशा प्रसाद निषाद मो.मोइन खान, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजपाल कश्यप अशोक वर्मा, देवी प्रसाद निषाद, गोमती प्रसाद, आदि ने संबोधित किया। कुछ सामाजिक लोगों का कहना है कि एडवोकेट रामकुमार के छोटे सुपुत्र अभिजीत कुमार को राजनीति में लाने की शुरुआत हो रही है अगर ऐसा है तो बहुत अच्छी पहल है एक युवा राजनेता के साथ कार्य करने का अवसर समाज के लोगों को मिलेगा इस अवसर पर उदयराज यादव कैलाश नाथ निषाद प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद संघ मनोजअध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) प्रदेश अध्यक्ष विशम्भरनाथ गायत्री प्रसाद भरत सिंह सोने लाल निषाद मनीश शैनी मुकेश कश्यप संपादक राम जी साहनी अवधेश निषाद राजेश कश्यप कैप्टन रामाश्रय निषाद रमेश वर्मा प्रबंधक, मुन्ना, मांझी जी मनोहर लाल वैद्य रामप्रसाद बृजभूषण कश्यप आदि मौजूद रहे