संदीप कश्यप आज 10 अगस्त 2024 सीतापुर
निषाद पार्टी सीतापुर सिद्धिविनायक बैंक्विट हॉल लोहारबाग सीतापुर में बहन वीरांगना फूलन देवी जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मा राजेश कश्यप प्रदेश सचिव जी ने बहन वीरांगना फूलन देवी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बताया नारी शक्ति की प्रतीक विश्व की चौथी भारत में प्रथम महिला के रूप में जाना जाता है क्योंकि अपने पर हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए अपने आप को बदल डाला जो अत्याचारी लोग थे वो लोग डरने लगे उनको अहसास हो गया यह डरने वाली नही डराने वाली है अपने पर हुए अत्याचार का बदला साहस से लिया जो बहुत बड़ी बात है जिला अध्यक्ष सुधीर कश्यप ने कहा बहन फूलन देवी हमारी अराध्या है हम लोग जब इनकी पूजा पाठ करते हैं तो हमारे समाज को ताकत मिलती है उसी ताकत से समाज आगे बढ़ रहा है जो फूलन देवी जी का सपना था उस सपने को निषाद पार्टी पूरा करेंगी आप सब लोग सपने को पूरा करने में सहयोग करें।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल अध्यक्ष बृजेश कश्यप जिला संरक्षक शिवलाल कश्यप जिला अध्यक्ष संदीप कश्यप आई टी सेल यु मो राजू कश्यप रामसिंह निषाद जिला आईटी प्रमोटर राजाराम निषाद जिलाध्यक्ष युवा वाहिनी धर्मेंद्र कश्यप जिला अध्यक्ष आर एन ई पी अतुल कश्यप रमेश कश्यप सभासद किशोरी लाल कश्यप जिला पंचायत सदस्य बृजेश कश्यप मोनू आर्य डा आर के निषाद वेदनाथ निषाद अवधेश निषाद अमरेश निषाद खुशीराम निषाद संगीता निषाद गुड्डी निषाद बबली निषाद तथा तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे