लखनऊ आज श्री आदित्यनाथ योगी जी, मा० मुख्यमंत्री, उ० प्र० को डॉ० बी के लोधी ने अपना शोधग्रंथ सोशियो हिस्टोरिकल डिनोटिफाइड ट्राइब्स ऑफ़ इंडिया (‘Socio-Historical Study of Denotified Tribes of India’) स सम्मान भेंट किया। तथा मा० विधायक श्री विपिन कुमार डेविड जी के नेतृत्व में प्रदेश की विमुक्त जातियों को सभी जनपदों में जाति प्रमाण पत्र जारी करने एवं विकास बोर्ड के गठन के संबंध में विस्तृत चर्चा में विमुक्त, घुमंतू जनजाति विकास परिषद (अखिल भारतीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण सिंह दादा व अन्य पदाधिकारी श्री डी आर वर्मा, श्री कैलाश नाथ निषाद प्रदेश कार्यवाह निषाद समाज एवं निषाद समाज के आरक्षण एवं मत्स्य पालन समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया मा० मुख्यमंत्री जी को श्री लक्ष्मी नारायण सिंह दादा ने एक प्रत्यावेदन भी मय संलग्नकों के साथ सौंपा व डिस्कसन किया। मा० मुख्यमंत्री जी ने मुख्यसचिव से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री अमित यादव के डी ओ लैटर जो विमुक्त जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में भेजा गया है, पर रिपोर्ट मांगी है। मा० मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर विमुक्त जातियों के ऐतिहासिक बलिदान पर चर्चा करते हुए कहा कि यह समुदाय स्वातंत्र्य वीर योद्धा और सनातन संस्कृति के रक्षक रहे हैं। इनके बलिदानों को विस्मृत नहीं किया जा सकता।