कश्यप सन्देश

31 October 2024

ट्रेंडिंग

कुछमुछ में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम: समाज की प्रगति के लिए एकजुटता का आह्वान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 22वां स्थापना दिवस कानपुर देहात में धूमधाम से मनाया गया
सिधौली में हुआ 40 फीट के रावण का भव्य दहन : संदीप कश्यप, ब्यूरो चीफ सीतापुर, कश्यप संदेश
मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति को मिली सहमति, महुआ की शराब को हेरिटेज(सांस्कृतिक धरोहर) का दर्जा
तुरैहा मछुआ समाज की बैठक, समाज को संगठित और सशक्त करने पर जोर
दो दिवसीय 9वीं के.एम.सी.गैस्ट्रोकोज2024 कॉन्फ्रेंस का आयोजन
पुलिस हिरासत में हुई मटरू बिंद की मौत निष्पक्ष जांच के लिए 26 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी शाहगंज पहुंचेगा

गरीबों के मसीहा वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय रमेश वर्मा (एकलव्य) की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कानपुर नगर बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश वर्मा एकलव्य की प्रथम पुण्यतिथि नवाबगंज क्षेत्र स्थित मुस्कान गेस्ट हाउस में मनाई गई इस अवसर पर कश्यप संदेश समाचार पत्र के संपादक राम जी निषाद मार्केटिंग हेड मुकेश कश्यप एवं कानपुर देहात से संवाददाता जयवीर सिंह निषाद ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ समाज के अनेक वरिष्ठ जन स्वर्गीय रमेश वर्मा एकलव्य जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कार्यों को याद कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सतीश निगम कहा कि वह हमारे बचपन के मित्र थे वे सरल मिलनसार एवं सबके सुख-दुख में काम आने वाले महान व्यक्तित्व की व्यक्ति थे।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे कश्यप निषाद समाज के वयोवृद्ध साथी महावीर निषाद सुशील कश्यप एडवोकेट रामनारायण निषाद के साथ अनेक सामाजिक व्यक्ति मौजूद रहे सभी ने स्वर्गीय रमेश वर्मा एकलव्य के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और बताया की किस प्रकार समाज की सेवा करते हुए स्वर्गीय रमेश वर्मा एकलव्य जी अपने जीवन का लक्ष्य समाज सेवा एवं दलित पिछड़े लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रेरित रहे थे,अनवरत उनके द्वारा किए गए प्रयास भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा आयोग के सदस्य मनोनीत होकर समाज हित में कार्य करते रहे आज फलीभूत हो रहे हैं चाहे वह गंगा बैराज में निषाद राज की मूर्ति हो या फिर आरक्षण को लेकर किए गए उनके आंदोलन सभी में उन्होंने सक्रिय रूप से भूमिका निभाई और समाज को एक नई दिशा दी इस तरीके से समाज के एक बड़े स्तंभ का जाना समाज के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है जिसको पूर्ण नहीं किया जा सकता है आज उनके पुत्र आकाश वर्मा में उनकी छवि देखी जा रही है आकाश वर्मा जी रमेश वर्मा के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं उनकी अगुवाई में आज स्वर्गीय रमेश वर्मा एकलव्य की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें कानपुर और आसपास के क्षेत्र के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे सभी ने स्वर्गीय रमेश वर्मा की भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम आकाश वर्मा मीना सिंह देवाशीष वर्मा मुकेश कश्यप राम जी साहनी सुखलाल निषाद आदि लोग मुख्य रूप से रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top