कश्यप सन्देश

बीएसपी ने सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की समीक्षा बैठक की

कानपुर नगर मे विधायक इरफान सोलंकी  की सीसा मऊ विधानसभा सीट खाली होने से  इस सीट पर उप चुनाव होना  सभी राजनैतिक पार्टियां अपने उमीदवार घोषित कर रही हैं इस उपचुनाव को लेकर  बहुजन समाज पार्टी कानपुर जिला की सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर अतिमत्त्वपूर्ण मीटिंग संतरविदास मंदिर ईदगाह में हुई जिसमें कानपुर मण्डल यूनिट के व जिला यूनिट के पदाधिकारीगण ने गहन समीक्षा सीसामऊ उपचुनाव को लेकर की। जिसमें मण्डल इंचार्ज श्री संजय गौतम जी, श्री अनिल पाल जी, श्री मुकेश कठेरिया जी, श्री धर्मेन्द्र शंखवार जी, प्रमुख रूप से मौजूद रहे, मीटिंग में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया गया, सभी ने पूरे जोश से सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लड़ाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार कप्तान जी ने करी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद जिला प्रभारी श्री बीपी अम्बेडकर जी, श्री रामशंकर कुरील जी, महानगर अध्यक्ष श्री राम नारायण निषाद जी, मो. आमीन जी (जिला उपाध्यक्ष), देवेंद्र कुशवाहा जी (जिला महासचिव), पंकज जगत जी (जिला कार्यकारणी सदस्य) अमित गौतम जी (जिला कार्यकरणी सदस्य), सौरभ गौतम जी (जिला सचिव), मोहन मिश्रा जी (जिला कोषाध्यक्ष), सुमित बाल्मीकि जी, सन्दीप भगत जी, डब्लू बाल्मीकि जी, अनूप गौतम जी, बृजमोहन गौतम जी, ताराचंद्र कुरील जी, संदीप गौतम जी, देशराज बाल्मीकि जी, गुलशन सोनकर जी, गौरव राजपूत, धर्मेन्द्र गौतम जी, हरिकिशन ब्रम्हा जी, पन्नालाल जैसवार जी, भगवान दीन कक्कू जी, सूरज गौतम जी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top