कश्यप सन्देश

31 October 2024

ट्रेंडिंग

कुछमुछ में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम: समाज की प्रगति के लिए एकजुटता का आह्वान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 22वां स्थापना दिवस कानपुर देहात में धूमधाम से मनाया गया
सिधौली में हुआ 40 फीट के रावण का भव्य दहन : संदीप कश्यप, ब्यूरो चीफ सीतापुर, कश्यप संदेश
मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति को मिली सहमति, महुआ की शराब को हेरिटेज(सांस्कृतिक धरोहर) का दर्जा
तुरैहा मछुआ समाज की बैठक, समाज को संगठित और सशक्त करने पर जोर
दो दिवसीय 9वीं के.एम.सी.गैस्ट्रोकोज2024 कॉन्फ्रेंस का आयोजन
पुलिस हिरासत में हुई मटरू बिंद की मौत निष्पक्ष जांच के लिए 26 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी शाहगंज पहुंचेगा

स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों का पुष्प द्वारा भव्य स्वागत

कानपुर नगर जुलाई 2024 को ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय खुलने पर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत मंडलायुक्त कानपुर मंडल श्री अमित गुप्ता जी द्वारा कंपोजिट विद्यालय पुराना कानपुर खंड शास्त्री नगर में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया गया।
मंडलयुक्त महोदय द्वारा जीशान भारती पुत्र जितेंद्र भारती का कक्षा 01 में तथा निहारिका भारती पुत्र जितेंद्र भारती का कक्षा 02 में प्रवेश प्रधानाध्यापक के माध्यम से किया गया तथा बच्चों के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बच्चों को अक्षत रोली का टीका लगाया एवं पुष्प एवं निशुल्क पुस्तके तथा पाठय सामग्री दी गई मंडलायुक्त महोदय द्वारा एक दिव्यांग बच्चे का भी प्रवेश दिलाया गया तथा दिव्यांग किट बच्चे को भेंट की गई , मंडलायुक्त महोदय द्वारा प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से एवं शिक्षकों से विभिन्न जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया, मंडलायुक्त महोदय द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर संदेश दिया गया कि वृक्षों को लगाने के साथ-साथ वृक्षों की देखरेख करना भी आवश्यक है, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश देते हुए सभी बच्चों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया, महोदय द्वारा दिव्यांग बच्चों की पठन-पाठन हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शरद जी को निर्देश प्रदान किए कि आसपास के दिव्यांग बच्चों का एडमिशन किया जाए तथा उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रत्येक दिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाए, महोदय द्वारा सभी शिक्षकों को निर्देश प्रदान किया गया कि विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था दुरुस्त की जाए बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा सभी बच्चों का अधिकार है और शिक्षक उन्हें शिक्षा एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान करें, उक्त कार्यक्रम में एडी बेसिक,जिला बेसिक शिक्षा कानपुर नगर अधिकारी श्री सुरजीत कुमार सिंह, जिला समन्वयक अनिरुद्ध सिंह एवं अन्य जिला समन्वयक उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top