छत्तीसगढ़ आज 8.7.2024 को उपमुख्यमंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ शासन से उनके निवास स्थान में पहुंचकर प्रदेश कार्य- समिति सदस्य भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत चारामा व बालोद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नंदू ओझा के नेतृत्व में प्रदेश कार्य- समिति सदस्य मछुआरा प्रकोष्ठ भाजपा एवं प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा व डॉक्टर हेमलाल मीनपाल के सौजन्य से छत्तीसगढ़ में निवासरत 30 लाख परंपरागत मछुआरों का बीमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री संपदा योजना के तहत मछुआरों एवं उनके परिवारों का निशुल्क मत्स्य जीवि दुर्घटना बीमा कराया जाता है जिसमें दुर्घटना होने पर उनकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा ₹5 लाख सहयोग राशि दिया जाता है इस बीमा को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा जो की 350 रुपया में होता है जिससे सामान्य मृत्यु पर बीमा की राशि प्राप्त होती है उक्त बीमा को छत्तीसगढ़ में निवास रात 30 लाख परंपरागत मछुआरों धीवर केवट निषाद मल्लाह कहार कहरा का बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा 330 रुपए की बीमा निशुल्क कराया जाने का आग्रह पत्र सौपा गया उक्त वार्ता में नंदू ओझा प्रदेश कार्य -समिति सदस्य भाजपा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चारामा कृष्णा चंपालाल हिरवानी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मछुआरा प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा एवं डॉ हेमलाल मीनपाल हड्डी रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे