कश्यप सन्देश

22 December 2024

ट्रेंडिंग

गोरखपुर में अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. के. एस. प्रताप कुमार ने किया सब्सिडियरी कैंटीन का उद्घाटन

गोरखपुर,इंजीनियर रामव्रक्ष स्वतंत्र लेखक 30 जून 2024 – गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. के. एस. प्रताप कुमार ने आज पुलिस जवानों के लिए सस्ते दामों में घरेलू सामान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सब्सिडियरी कैंटीन का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. प्रताप कुमार ने कैंटीन में मौजूद 100 से अधिक रोजमर्रा की वस्तुओं का अवलोकन किया और कहा कि इस कैंटीन से पुलिस जवान अन्य दुकानों की अपेक्षा 30 से 35% सस्ते दामों में सामान खरीद सकेंगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस जवान कैंटीन से अपने कार्ड द्वारा सामान खरीद सकते हैं और जिनके पास कार्ड उपलब्ध है, वे प्रतिमाह 7000 रुपये तक का सामान ले सकते हैं। यह सामान बाजार मूल्य से 30 से 35% कम दामों में मिलेगा। कैंटीन पुलिस लाइन में उपलब्ध होने के कारण पुलिस जवान कहीं भी तैनात रहें, उनके घर के सदस्य कार्ड दिखाकर सामान खरीद सकते हैं।

ADG डॉ. प्रताप कुमार ने कहा, “यह कैंटीन पुलिस कर्मचारियों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। पुलिस जवानों को अपने सामान बाजार रेट से सस्ते दामों में इस कैंटीन से खरीदने चाहिए। इस कैंटीन में लगभग 100 से अधिक घरेलू वस्तुएं उपलब्ध हैं।”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद में तैनात 4000 पुलिस जवान इसी कैंटीन से अपने घरेलू सामान खरीद कर लाभान्वित हो सकते हैं। उन्हें बाजार रेट से 30 से 35% कम दामों में रोजमर्रा के समान मिलेंगे। ADG जोन का पुलिस लाइन में गॉड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया।

उद्घाटन के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर/लाइन कृष्ण बिश्नोई, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट/लाइन अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल और प्रतिसार निरीक्षक हरिशंकर सिंह मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top