कश्यप सन्देश

27 December 2024

ट्रेंडिंग

मछली नहीं देने पर मल्लाह की गोली मारकर हत्या, बिहार में बढ़ रही ऐसी घटनाएं
कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बाबू बलदेव सिंह गौड़ का समाज के प्रति संदेश

गुरमत समागम में शब्द कीर्तन से संगत निहाल व एयरलाइंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से वाटर कूलर मशीन भेंट

    कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा बाबा नामदेव में भगत शिरोमणि भगत श्री कबीर व सिखों के छठवें मुरु श्री गुरु हरयोविन्द सिंह का जन्मदिन शनिवार को गुरमत समागम के रूप में मना। भाई लाल सिंह ने कबीर जी के शबद कबीर मेरी सिमरनी रसना उपर राम. मेरा मुझमें किछु नाहि जो किछु है सो तेरा का गायन कर संगत को निहाल किया।

    गुरमत दीवान में बताया। कश्री गुरु हरिगोविन्द जी ने अमृतसर में अकाल तख्त का निर्माण कराया था। कबीर जी ने अपनी वाणी दोहों से ससार में हो रहे

    गुरमीत दीवाने ने बताया कि श्री हरि गोविंद जी ने अमृतसर में अकाल तख्त का निर्माण कराया था कबीर जी ने अपनी वाणी दोहों से संसार में हो रहे धार्मिक प्रखंड व कुरीतियों पर प्रहार किया। यहां एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 155 की ओर से क्लब की अध्यक्षा सरिता वर्मत ने गुरुद्वारे को वाटर कूलर मशीन एवं वाटर पियूरिफायर् भेंट किया। कानपुर संघ प्रमुख संचालक भवानी भीख ने सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया। यहां इन्द्रजीत कौर, डॉ. त्रिषता. डॉ. मनमीत सिंह, जगदीश सत्ती, आईएन गुप्ता. गुरदीप सहगल, अशोक अरोड़ा, चरनजीत सिंह, श्रीचन्द्र असरानी, अकुर दीक्षित रहे। मिस्सी रोटी, प्याज , अचार, लस्सी का लंगर वितरित किया गया।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top