कानपुर । कश्मीर की दुर्गम पहाड़ियों में स्थित अमरनाथ गुफा में हर वर्ष बाबा बफार्नी विराजते है, इस दौरान लाखों की संख्या में बाबा बफार्नी के दर्शन करने श्रद्धालु जाते है,लेकिन पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ गुफा तक पैदल जाना काफी जोखिम और मुश्किल भरा रहता है, श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा को सुगम बनाने के लिए कानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने पहल की है, उन्होंने बालटाल में निशुल्क भंडारा लगाने वाली शिव सेवक समिति को
अपनी ओर से एक ई रिक्शा भेंट किया है इस अवसर पर मुरारी लाल अग्रवाल ने शीलू वर्मा को ई रिक्शा की चाभी सौंपकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। आपको बता दे कि बालटाल से अमरनाथ गुफा तक पैदल जाने का मार्ग करीब 16 किलोमीटर है, बालटाल से ही पैदल यात्रा शुरू हो जाती है, बालटाल से दोमेल तक तो रास्ता काफी सरल है, लेकिन उसके बाद से पहाड़ों पर पैदल अमरनाथ गुफा तक जाना होता है,शिव सेवक समिति ई रिक्शे से बालटाल से दोमेल तक श्रद्धालुओं को मुफ्त ले जाने और ले आने का काम करेगी।