कानपुर नगर कैंट सती चौरा में 27 जून को शहादत दिवस निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ने की तत्वाधान में मनाया जाएगा जिला अध्यक्ष ने बताया कि माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा० संजय कुमार निषाद जी के निर्देशानुसार आगामी आने वाले 27 जून को समाधान लोचन निषाद सहित 167 निषाद वीर सपूतों का सहादत दिवस हर साल की भाँति इस साल भी मानना तय हुआ है कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सरसौल ब्लॉक कमेटी की बैठक को निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष राज निषाद ने सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी।और उन्होंने सामाजिक बंधुओ से अपील किया कि कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में वहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
इस मौके पर
सविता निषाद क्षेत्रिय अध्यक्ष
नार सिंह निषाद संघठन जिलाध्यक्ष
कैलाश निषाद आई टी सेल जिलाध्यक्ष
सरसौल ब्लाक प्रभारी रमेश निषाद जी भी रहे।
कार्यक्रम संयोजक:- ब्लाक कमेटी सामाधान लोचन निषाद अमर रहे।