कश्यप सन्देश

10 March 2025

ट्रेंडिंग

निशाद संस्कृति की ध्वजवाहिका बिलासा देवी: बिलासपुर की गौरवशाली जननी : मुकेश कश्यप की कलम से

कज़ान में BRICS खेलों में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने जीता कांस्य पदक

कज़ान, रूस में चल रहे BRICS खेलों में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने अपना पहला पदक जीता। टीम में पॉयमांती बायसिया, मौमिता दत्ता और याशिनी शिवशंकर शामिल थीं जिन्होंने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम चीन से 1-3 से हार गई, जिसके बाद उन्होंने कांस्य पदक के लिए संतोष किया।

पहले गेम में याशिनी ने 11-7, 4-11, 11-8, 7-11, 11-2 से जीत दर्ज की, लेकिन चीन ने अगले तीन रबरों में मजबूत वापसी की और फाइनल में जगह बनाई। नई नियुक्त खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को बधाई दी।

वहीं, भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम, जिसमें अनिर्बान घोष, जीत चंद्रा और स्नेहित सुरवाजुला शामिल थे, ने अपने वर्गीकरण मैच में बहरीन पर 3-1 की जीत दर्ज कर पांचवां स्थान हासिल किया। भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और टीम भावना से सबका दिल जीत लिया और देश को गर्व का अनुभव कराया।

इस जीत के साथ ही भारत ने BRICS खेलों में अपना पहला पदक जीता, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा हुआ है और आगामी मुकाबलों के लिए प्रेरणा मिली है। भारतीय टीम की इस सफलता ने खेल प्रेमियों के बीच उत्साह भर दिया है और देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना करते हुए आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top