कश्यप सन्देश

18 October 2024

ट्रेंडिंग

बिहार में जहरीली शराब कांड से दहशत, सीवान और छपरा में अब तक 25 लोगों की मौत
मैं निषाद हूँ :लालू प्रसाद बिंद( पूर्वांचल महासचिव )
महार महरा: एक गौरवशाली संबोधन :बाबू बलदेव सिंह गौर की कलम से
रीवा के ग्राम रहठ में केवट समाज के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर, न्याय की मांग
बुन्देलखंड प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश रायकवार जी को हार्दिक शुभकामनाएं :संतोष रायकवार, ब्यूरो इंचार्ज, झांसी, कश्यप संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री ने शुरू किया “एक पेड़ माँ के नाम अभियान “

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल के पेड़ का पौधारोपण करके #एक_पेड़_माँ_के_नाम #Plant4Mother अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने पृथ्वी माता द्वारा प्रकृति के पोषण और हमारी माताओं द्वारा मानव जीवन के पोषण के बीच समानता दर्शाते हुए, लोगों से अपील की कि वे अपनी माताओं के सम्मान, प्रेम और आदर के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाएं और वृक्षों तथा पृथ्वी माता की रक्षा का संकल्प लें।

वृक्षारोपण विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम – भूमि क्षरण को रोकना और उलटना, सूखा प्रतिरोधी बनाना और मरुस्थलीकरण को रोकना – के केंद्रीय बिंदु हैं। #एक_पेड़_माँ_के_नाम #Plant4Mother अभियान के अलावा, सितंबर तक 80 करोड़ और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पेड़ों के रोपण की योजना बनाई गई है, जिसमें “संपूर्ण सरकार” और “संपूर्ण समाज” की भागीदारी होगी। ये पेड़ देश भर में व्यक्तियों, संस्थाओं, सामुदायिक संगठनों, केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों और स्थानीय निकायों द्वारा लगाए जाएंगे। युवा मामलों के मंत्रालय के माध्यम से युवाओं में जागरूकता फैलाई जा रही है। विदेश मंत्रालय ने इस संदेश को वैश्विक स्तर पर पहुँचाया है और अन्य देशों के नागरिकों से इस विशाल वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top