हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक गोलों की बदौलत भारत ने एंटवर्प, बेल्जियम में खेले गए एफआईएच हॉकी प्रो लीग के यूरोपीय चरण के चौथे मुकाबले में अर्जेंटीना को 5-4 से मात दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अपने अभियान को और मजबूत किया।
भारत के लिए मैच के सातवें मिनट में अराईजीत सिंह हुंदल ने पहला गोल किया। इसके बाद 18वें मिनट में गुरजंत सिंह ने गोल कर बढ़त को दोगुना कर दिया। हरमनप्रीत सिंह ने 29वें, 50वें और 52वें मिनट में तीन गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया।
दूसरी ओर, अर्जेंटीना के लिए फेडेरिको मोन्जा ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया। निकोलस कीनन ने 24वें मिनट में और ताडेओ मारुची ने 54वें मिनट में गोल कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। लुकास मार्टिनेज ने 57वें मिनट में गोल कर अंतिम पलों में संघर्ष को और बढ़ा दिया, लेकिन भारतीय टीम की मजबूत रक्षात्मक पंक्ति ने उन्हें बराबरी का मौका नहीं दिया।
इस जीत के बाद भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा हो गया है और वे अब 1 जून को जर्मनी के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं।
इस शानदार प्रदर्शन पर भारतीय टीम को दुनियाभर से प्रशंसा मिल रही है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम के प्रयासों की सराहना की और अगले मुकाबलों में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद जताई।