कानपुर (कश्यप सन्देश) कानपुर सिविल लाइन क्षेत्र स्थित उन्नति एकेडमी संस्थान का भव्य उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उन्नति संस्थान ने एक का उद्देश्य किताबी ज्ञान से आगे बढ़कर बच्चों के चतुर्मुखी विकास से संबंधित था। उत्तर प्रदेश की विमेन एंटरप्रेन्योर कमेटी की सदस्य एवं कानपुर शहर की महिला उद्यमी प्रिया रहेजा ने बताया की बच्चों के समग्र विकास हेतु हमारा उन्नति संस्थान एक चतुर्मुखी विकास पर काम करेगा उन्नति संस्था के उद्घाटन के अवसर पर महेंद्रनाथ मोदी एवं प्रिया रहेजा ने कहा की बच्चों के समग्र विकास के लिए कहा की उन्नति एक ऐसा संस्थान है जहां शिक्षा और विकास के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाता है माता-पिता के रूप में अगले दशक में अपने बच्चों के विकास की कल्पना करना महत्वपूर्ण प्रश्न उठाता है कि क्या आप केवल बुद्धिमत्ता और कुशलता को तलाश रहे हैं संभावित रूप से बच्चों के प्रति व्यक्त करने वाली सहानुभूति का त्याग करते हैं शायद बच्चों को एक किताबी कीड़ा समझा जाता है जिसमें शायद ही स्ट्रीट स्मार्ट की कमी है कठिन समय सारणी सीमित गुणवत्ता और बदलते समय के बीच अभिभावकों और बच्चों के साथ सार्थक बातचीत कराना एक और उनके उज्जवल भविष्य की प्राथमिकता के साथ उनके हुनर को निखारना उन्नति संस्थान का लक्ष्य है।