कश्यप सन्देश

3 December 2024

ट्रेंडिंग

आदिवासी: सभ्यता के आदि निवासी :बाबू बलदेव सिंह गोंड की कलम से

जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल का सपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित बारा देवी हमीरपुर रोड व्यापार मंडल के तत्वाधान में नई कमेटी का गठन हुआ था जिसका की आज दिनांक 19 सई दिन रविवार को सपथ ग्रहण समारोह बाबा नामदेव हाल सब्जी मंडी जूही बरादेवी पूर्ण हुआ।सपथ ग्रहण समारोह में मुख अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश को आना था किसी आवश्यक कार्य बस लखनऊ जाना पड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश तिवारी, करुणेश जी महाराज प्रमोद कुमार द्विवेदी व ज्योति बाबा मुख्य रूप से रहे। जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल के चेयरमैन ऋषभ मिश्रा,मनबोधन सिंह ,महामंत्री गागंदीप सिंह ने मुख्य अतिधि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल ने समाज शिक्षा, चिकित्सा, न्याय विभाग,टास्क फोर्स आर्मी, महिला सशक्तिकरण आदि 13 विभूतियो को सम्मानित किया। जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल ने कानपुर शहर में पहली बार अपने व्यापारी सदस्यों को ₹225000 दो लाख पच्चीस हजार का बीमा दिया। जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल ने अपने सभी व्यापारिक सदस्यों को आई कार्ड प्रमाण पत्र व बीमा दिया। कार्यक्रम में मुख रूप से जूही सेक्टर अध्यक्ष कुलजीत सिंह, मधुलोक सेक्टर अध्यक्ष राहुल जैन, जूही टायर मंडी सेक्टर अध्यक्ष मोहम्मद असार, साकेत नगर सेक्टर अध्यक्ष मनजीत सिंह ठुकराल 12 देवी सेक्टर अध्यक्ष संतोष शर्मा, उपमंत्री मारुत पांडे चौधरी वेद पाल सिंह चौधरी डेरी मिल्क ऋषभ आकाश वाजपाई राजेश त्रिपाठी गद्दा गुरु व बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top