संस्कार वान पीढ़ी के पढ़ने से होगा समाज का उत्थान
कानपुर दक्षिण बर्रा क्षेत्र स्थित शगुन पैलेस में महिला सशक्तिकरण एवं नारी जागरण बेटी बचाओ पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पढ़ाओ कामद सरस्वती इप्टर कालेज, विश्व बैंक कानपुर में मातृसम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें 800 से अधिक माताओं बहनों ने भागीदारी की। महिला सम्मेलन में कानपुर ग्रुप के निदेशक श्री अखिलेश शुक्ल ने यह नारा दिया कि माता ही है यदि अज्ञान बच्चे कैसे बने महान। बेटी बचाओ बेटी पढाओ सम्मेलन में उपस्थित सम्मेलन की मुख्य अतिथि डा दया दीक्षित ने महिलाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में खुलकर आने जाने तथा अन्याय, अत्याचार के खिलाफ सघर्ष करने तथा स्वयं शिक्षित होने और अपने बच्चों को संस्कारित, शिक्षित करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अहिरे प्रीती दुबे व डा सीमा मिश्रा ने कलाओं के सशक्तिकरण पर बोल देती हुई हुए कहा कि आज के दौर में नारियों प्रत्येक क्षेत्र में समाज मार्ग प्रशस्त कर रही हैं नारी का सम्मान जहाँ है, समाज का उत्थान वहां है। कार्यक्रम में विद्यालय की 151 माताओं को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित भी किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम में आकर्षक सामाजिक जागरुकता के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की संयोजिका स्कूल की प्रधानावार्या श्रीमती सुमन शुक्ला ने सभी माताओं/अनिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाने के लिए अपील की। सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रियंका शुक्ला प्रामीला सिंह सुनीता शर्मा, अन्नू चौहान आशा सचान हरि नारायण तिवारी, आदि उपस्थित रहे। कार्य में आये हुए अतिथियों का स्वागत कामद मैनेजमेंट की ओर से प्रियंका शुक्ला अनुज दिक्षित अजय चौबे ने किया कार्यक्रम के अंत में मातृ सम्मेलन आए हुए सम्मानित माता एवं बहनों का विद्यालय की डायरेक्टर श्री रत्नेश शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया