कश्यप सन्देश

23 December 2024

ट्रेंडिंग

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया श्री कर्मफल दाता श्री शनिदेव महाराज का 24वां वार्षिकउत्सव

वरिष्ठ समाजसवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने मंदिर समिति को 1 लाख 51हजार का किया महा दान

कानपुर जवाहर नगर में कर्मफल दाता श्रीशनि देव महाराज मंदिर में पूजन अर्चन कर सम्मान ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त करते बरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति सेठ मुरारी लाल अग्रवाल

कानपुर कश्यप सन्देश रामजी निषाद। कानपुर श्री शनि साईं श्याम मंदिर समिति कर्मफल दाता शनिदेव महाराज का 24वां वार्षिकोत्सव जवाहर नगर स्थित मंदिर प्रांगण में धूमधाम सेक मनाया गया।


कार्यक्रम मुख्य अतिथि मंदिर संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी एवं उधोगपति सेठ मुरारी लाल अग्रवाल थे प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम आयोजक सप्पू पाठक एवं नीलम पाठक ने 51 किलो की विशाल फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इसके तत्पश्चात महिलाओं द्वारा अभिनंदन वंदन एवं स्वागत किया।

मंदिर में वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ सर्वप्रथम मंदिर में शनि देव एवं श्याम बाबा के हवन-यज्ञ एवं पूजन हुआ इसके पश्चात श्री सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा 151 दीपों की महाआरती एवं 51 किलो का केक काटा गया आयोजक सप्पू पाठक ने बताया कि मंदिर को लेकर मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मनोकामना मांगता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है।

इसके उपरांत कार्यक्रम के अंतर्गत मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी गई झांकियां देख मौजूद सभी भक्तगण मंत्र-मुग्ध हो गये मनमोहक झांकियां प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा उपहार स्वरूप नगद धन राशि प्रदान की गई ।
अगली कड़ीमें  वरिष्ठ समाजसेवी  सेठ मुरारी
लाल अग्रवाल द्वारा 11 कन्याएं के विवाह के अवसर पर रेफ्रिजरेटर देने की घोषणा की। अंत में मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा आयोजकों का धन्यवाद देते हुए कहा हिंदू धर्म में इस तरह के कार्यक्रम सनातन को बढ़ावा देने हेतु ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए इसके तथा मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा मंदिर कमेटी को 1 लाख 51 हजार रुपए के प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई और उनके द्वारा मौजूद सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में अपने हाथों से लड्डू का वितरण किया गया।

मंदिर आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि बुधवार को प्रातः 10 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जो प्रभु इच्छा तक निरंतर जारी रहेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सप्पू पाठक, नीलम पाठक, सुशील तिवारी, परवेज भाईआदि हजारों
भक्त जन उपस्थित।रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top