कश्यप सन्देश

22 December 2024

ट्रेंडिंग

राजारामपाल 44 के लोकसभा प्रत्याशी ने बिठूर क्षेत्र के गांवों का दौरा किया।

44 अकबरपुर लोकसभा के समाजवादी पार्टी – कांग्रेस पार्टी – आम आदमी पार्टी – इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने आज दिनांक 24 अप्रैल दिन बुधवार को बिठूर विधानसभा के विभिन्न गाँव में सघन जनसंपर्क किया एवं नुक्कड़ बैठकों में हिस्सा लिया।
44 अकबरपुर लोकसभा के समाजवादी पार्टी – कांग्रेस पार्टी – आम आदमी पार्टी – इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने आज बिठूर विधानसभा में सघन जनसंपर्क किया। सबसे पहले राजाराम पाल ने अपने पैतृक गाँव सिरोह में अपने कुल देवता को नमन किया और जनसंपर्क की शुरूआत करी। ग्राम सिरोह, भदेवना, बेहटा बुजुर्ग, भेलसा, भीतरगाँव, खदरी, कंधरा, बाबूपुरवा, रावतपुर चौधरियान, वीरसिंहपुर, गौरी ककरा, कोरथा, सुखईयापुर, पालपुर, सिरमनपुर में सघन जनसंपर्क किया गया एवं नुक्कड़ बैठकों में हिस्सा लिया। बेहद तेज धूप में भी गाँव के युवा, वरिष्ठजन एवं महिलाएं श्री राजाराम पाल के स्वागत में सैकड़ों की संख्या में एकत्र रहे। नुक्कड़ बैठक को संबोधित करते हुए श्री राजाराम पाल ने बोला कि संविधान बचेगा तभी देश बचेगा अगर संविधान से छेड़छाड़ कर दी गयी तो आरक्षण भी खत्म हो जायेगा एवं आगे चलकर प्रधानी से लेकर विधायिकी तक कोई भी चुनाव नहीं होंगे। अगर हमें आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा एवं रोजगार की ओर ले जाना है तो इण्डिया गठबंधन को आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरा सहयोग करना होगा एवं भारी बहुमत से जिताना होगा। समाजवादी पार्टी ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री मुनीन्द्र शुक्ला ने चौपाल को संबोधित करते हुए बोला कि इस लोकसभा चुनाव में श्री राजाराम पाल को हर वर्ग का वोट मिल रहा है एवं राजाराम पाल लाखों वोट से विजयी होंगे। श्री मुनीन्द्र शुक्ला ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से जिस तरह से अकबरपुर लोकसभा का विकास रुक गया है एवं भाजपा के सांसद नजर नही आते हैं तो यह बिल्कुल सही समय है अकबरपुर लोकसभा से इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल को भारी बहुमत से विजयी बनाने का। बिठूर विधानसभा अध्यक्ष श्री के.के. कुशवाहा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बोला हमें ऐसे सांसद का चुनाव करना चाहिए जो हम सबके सुख-दुःख में सदा मौजूद रहे कोई परेशानी पड़ने पर फोन उठाये एवं जरूरत पड़ने पर हमे न्याय दिलाने के लिये उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सके। यह सभी खूबियां श्री राजराम पाल में है जो पिछले 30 वर्षों से दिन रात जनता के बीच रहते है एवं सबके सुख-दुःख में हाजिर मिलते हैं। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर एक ही स्वर में शपथ ली कि संविधान की रक्षा के लिये इस बार इण्डिया गठबंधन को वोट करेंगे। प्रमुख रूप से श्री रघुनाथ यादव, श्री शिवकरन, श्री करनवीर, श्री महेश शुक्ला, श्री कुलदीप यादव, श्री अतर सिंह यादव (सदस्य जिला पंचायत), श्री महेश पाल, श्री सोनू यादव, श्री रमाकांत पाल (प्रधान), श्री मान प्यारे वाल्मीकि, श्री सर्वेष यादव, श्री विजय यादव, श्री शैलू सोनकर, श्री मोहित यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top