कानपुर 44 अकबरपुर लोकसभा के समाजवादी पार्टी – कांग्रेस पार्टी – आम आदमी पार्टी – इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने हजारों समर्थकों के साथ संविधान की किताब साथ ले जाकर नामांकन कराया।
आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को 44 अकबरपुर लोकसभा के समाजवादी पार्टी – कांग्रेस पार्टी – आम आदमी पार्टी – इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने पनकी मंदिर, आनन्देश्वर मंदिर एवं गुमटी गुरुद्वारा में दर्शन करने के उपरान्त कम्पनी बाग चौराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया एवं नामांकन जुलुस शुरू हुआ। कम्पनी बाग चौराहे से शुरू हुए नामांकन जुलुस में सबसे आगे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की झांकी चल रही थी जिसमें बाबा साहेब हाथ में संविधान लिये हुए थे। नामांकन जुलुस शुरू होते वक्त बाबा साहेब ने संविधान की किताब इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल को सौपी। राजाराम पाल ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ संविधान हाथ में लेकर शपथ ली कि संविधान की रक्षा के लिये हर संभव प्रयास करेंगे एवं संविधान से छेड़-छाड़ नहीं होने देंगे। नामांकन जुलुस में बाबा साहेब अम्बेडकर जी के साथ रथ में श्री राजाराम पाल, श्री सतीश निगम (पूर्व विधायक कल्याणपुर), श्री नीरज गौड़, श्री सम्राट विकास यादव, श्री मुनीन्द्र शुक्ला, श्री अमित पाण्डेय, श्री नरेन्द्र शर्मा (एमडी तिरंगा अगरबत्ती) एवं श्री नरेश कटियार मौजूद रहे। विशाल नामांकन जुलुस का कई जगह रास्ते में स्वागत किया गया एवं पुष्प वर्षा की गयी। नामांकन जुलूस में समाजवादी पार्टी – कांग्रेस पार्टी – आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं हजारों कार्यकर्ता हाथ में झण्डा लिये पैदल एवं अपने वाहनों से चल रहे थे। नामांकन जुलुस का समापन कचहरी गेट पर हुआ एवं नामांकन कक्ष में श्री राजाराम पाल जी के साथ श्री सतीश निगम, श्री मुनीन्द्र शुक्ला, श्री नीरज गौड़ एवं एडवोकेट तेज बहादुर पाल साथ रहे। नामांकन कक्ष में जाने से पहले कचहरी में सैकड़ो अधिवक्ताओं ने फूल-माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा करके श्री राजाराम पाल जी का स्वागत किया। नामांकन के उपरान्त श्री राजाराम पाल ने इस तेज धूप में कई किलोमीटर साथ में पैदल चले नेताओं एवं कार्यकताओं का आभार प्रकट किया। श्री राजाराम पाल ने कहा आप सबकी मेहनत का कर्ज वह कभी नही चुका पायेंगे लेकिन वह हर कार्यकर्ता की समस्या के लिये दिन रात सदा हाजिर रहेेंगे। श्री राजाराम पाल ने कहा संविधान खतरे में है एवं 400 पार का नारा इसलिए दिया गया है ताकि संविधान को बदला जा सके। यह चुनाव जीत हार का नहीं है बल्कि संविधान एवं देश को बचाने का है इसीलिए मैने नामांकन कक्ष में संविधान की किताब को साथ ले जाकर नामांकन कराया है। प्रमुख रूप से साथ में श्री इन्द्रजीत कोरी, श्री वीरसेन यादव, एडवोकेट नरेशचन्द्र त्रिपाठी, श्रीमती नीलम रोमिला सिंह, श्री फतेह बहादुर गिल, श्री राघवेन्द्र यादव, श्री कनिष्क पाण्डेय, श्री राजीव द्विवेदी, श्री अशोक निषाद, श्री अम्बरीश सिंह गौड़, श्री नन्दराम सोनकर, श्री धर्मराज सिंह चौहान मौजूद रहे।