कश्यप सन्देश

सपा से अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी राजा रामपाल के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन पाल टावर बर्रा 6 में हुआ।

भव्य उद्घाटन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने किया

कानपुर, अकबरपुर लोकसभा 44 ,के केंद्रयी चुनाव कार्यालय पाल टावर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने किया।अकबरपुर लोकसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजा रामपाल के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन का बर्रा 6 पाल टावर में सैकड़ो पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी सीपीआई, माकापा, के पदाधिकारी एक साथ मिलकर शामिल हुए आवाहन किया कि हम सब एक हैं हम सब मिलकर अकबरपुर लोकसभा सीट को भारी बहुमत से जिताएंगे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि सिर्फ अकबरपुर ही नहीं बल्कि कानपुर नगर व कानपुर देहात के आसपास की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है प्रथम चरण के में भाजपा का सुपड़ा साफ हो चुका है। जो भाजपाके लोग 400 पार की बात कर रहे हैं लेकिन उत्तरप्रदेश में इंडिया गठबंधन इनके मंसूबो को ध्वस्त करते हुए दिल्ली दूर करने का काम करेगी।अकबरपुर गठबंधन प्रत्याशी राजा रामपाल ने उद्घाटन के समय अपने संबोधन में कहा कि अकबरपुर लोकसभा सीट पर गठबंधन के सभी दल एक साथ मिलकर मेहनत से कार्य कर रहे हैं इसको देखकर विपक्ष की हालत खराब है राजाराम पाल जी ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा जिस तरह से एक देश एक चुनाव की बात कर रहे है उससे प्रतीत हो रहा हैं कि उनका भारत के संविधान और लोकतंत्र से विश्वास खत्म हो गया हैं अगर सभी मतदाताओं ने वोट की चोट दे दी तो इनके मंसूबे ध्वस्त हो जायेगे।तथा जो आजादी दिलाने वालो की मंशा थी जिसमे लोकतंत्र के माध्यम से सभी धर्म और सभी सम्प्रदाय का और विचारों की स्वतंत्रता की पटकथा लिखी गयी थी वो जीवित रहेगी- इंडिया गठबंधन के कई अध्यक्षो एव पदाधिकारियों ने कहा कि हम सब मुस्तैदी के साथ इंडिया गठबंधन को कानपुर एव अकबरपुर से विजयी बनायेगे पूर्व विधायक सतीश निगम एवं मुनेंद्र शुक्ला ने बताया सभी साथी 23 अप्रैल को बाबा अंदेश्वर परमिट के दर्शन के उपरांत कंपनी बाग चौराहे पर एकत्रित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माला अर्पण कर नामांकन जुलूस प्रारंभ करेंगे! राजा रामपाल ने बताया कि संयुक्त रूप से 22 अप्रैल को कानपुर कोर्ट कैंपस में अधिवक्ता से मुलाकात करेंगे! उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी सतीश निगम मुनींद्र शुक्ला विधायक अमिताभ बाजपेई हसन रूमी(विधायक कैंट) आलोक मिश्रा(प्रत्याशी कानपुर लोकसभा),हाजी फजल महमूद भगवती सागर(पूर्व मंत्री) विकास अवस्थी नौशाद आलम मंसूरी धनीराम पैंथर मदन लाल भाटिया अमित पांडे फतेह बहादुर गिल जितेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष बिधनू, करिश्मा ठाकुर जगत राम संजीव दरियाबादी ऊषा रानी कोरी अरुण कुमार यादव बबलू राजा(जिलाध्यक्ष),वीरसेन यादव, नीतम सचान,जगराम सिंह यादव,देव नारायण पाल(जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी),सोमवती संखवार(सदस्य जिलापंचायत),कमलेश यादव, नीतेंद्र यादव,एव तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top