कश्यप सन्देश

kashyap-sandesh
8 September 2024

ट्रेंडिंग

आगरा में एटौरा देवी मेले का आयोजन 11 और 12 सितंबर को, निषाद कश्यप समाज के लिए गौरवशाली परंपरा
दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आदिवासी कहार कश्यप निषाद भाई के 151 सामाजिक संगठनों के 25 राज्यों के प्रतिनिधियों ने एक जुटता दिखाई
मल्लाह जाति: अपराधी जनजातियों का कलंक और पहचान की तलाश: मनोज कुमार मछवारा की कलम से
राष्ट्रीय सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन मेंआदिवासी कश्यप कहार निषाद समुदाय की एकजुटता पर जोर
समतामूलक और भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र की परिकल्पना: सर्वेश कुमार "फिशर" की कलम से
राजनीति का परिदृश्य: राम सिंह "राम" कश्यप की कलम से
विजय निषाद को निषाद पार्टी द्वारा चित्रकूट मंडल का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
दिल्ली चलो: 5 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में होगा राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन

ब्रिज टूर्नामेंट के ट्राफी विजेताओं सम्मान

गोपीनाथ व उत्तम गुप्ता की जोड़ी बनी ट्रॉफी विजेता

कानपुर जरीब चौकी क्षेत्र कमला क्लब में ब्रिज टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन ऑल इंडिया सर पदमत सिंघानिया के तत्वाधान में हुआ। जिसमें ब्रिज टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर महाराष्ट्र और कर्नाटक के गोपीनाथ मन्ना व उत्तम गुप्ता ने कब्जा किया तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खेले गए कुल 25 राउंड में 287.95 अंक लेकर गोपीनाथ उत्तम की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।पश्चिम बंगाल के सोमेश भट्टाचार्य और समीर बासक की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की अभिजीत चक्रवर्ती और राणा राय की जोड़ी रही ।कमला क्लब में चल रही प्रतियोगिता में इन तीनों जोड़ियां को क्रमशः 68 हजार 52000 व42000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी व मेडल सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने टॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में पूरे देश के कुल 26 जोड़ियां ने हिस्सा लिया था प्रतियोगिता में शामिल पिछले वर्ष एशियाई खेलों में शामिल आशा सिंह और बी एन रस्तोगी की जोड़ी 16वेंस्थान पर रही। वही कानपुर की दो जोड़ियां में राकेश शर्मा उमेश सिंह 14 में स्थान पर औरए एच स दुआ व विकास गुप्ता की जोड़ी 26वें स्थान पर रही इस मौके पर आयोजन सचिव जितेंद्र अवस्थी अनिल कुमार अग्रवाल प्रशांत सेठ बीके शर्मा टच पेंट अमित मिश्रा गजेंद्र सिंह अशोक मिश्रा सुब्रत आदि मौजूद रहे।

2 thoughts on “ब्रिज टूर्नामेंट के ट्राफी विजेताओं सम्मान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top