गोपीनाथ व उत्तम गुप्ता की जोड़ी बनी ट्रॉफी विजेता
कानपुर जरीब चौकी क्षेत्र कमला क्लब में ब्रिज टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन ऑल इंडिया सर पदमत सिंघानिया के तत्वाधान में हुआ। जिसमें ब्रिज टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर महाराष्ट्र और कर्नाटक के गोपीनाथ मन्ना व उत्तम गुप्ता ने कब्जा किया तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खेले गए कुल 25 राउंड में 287.95 अंक लेकर गोपीनाथ उत्तम की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।पश्चिम बंगाल के सोमेश भट्टाचार्य और समीर बासक की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की अभिजीत चक्रवर्ती और राणा राय की जोड़ी रही ।कमला क्लब में चल रही प्रतियोगिता में इन तीनों जोड़ियां को क्रमशः 68 हजार 52000 व42000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी व मेडल सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने टॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में पूरे देश के कुल 26 जोड़ियां ने हिस्सा लिया था प्रतियोगिता में शामिल पिछले वर्ष एशियाई खेलों में शामिल आशा सिंह और बी एन रस्तोगी की जोड़ी 16वेंस्थान पर रही। वही कानपुर की दो जोड़ियां में राकेश शर्मा उमेश सिंह 14 में स्थान पर औरए एच स दुआ व विकास गुप्ता की जोड़ी 26वें स्थान पर रही इस मौके पर आयोजन सचिव जितेंद्र अवस्थी अनिल कुमार अग्रवाल प्रशांत सेठ बीके शर्मा टच पेंट अमित मिश्रा गजेंद्र सिंह अशोक मिश्रा सुब्रत आदि मौजूद रहे।
बहुत-बहुत धन्यवाद
बहुत-बहुत आभार 🌹