शाहजहां पुर कश्यप सन्देश अभिनव कश्यप। 14जनवरी को सहकार भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर सिजाई मुहल्ला कश्यप धर्मशाला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिला संयोजक मत्स्य शिवम कश्यप जी द्वारा सहकार गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकार भारतीय के महानगर महामंत्री श्री मुकेश राठौर जी तथा तथा मुख्य अतिथि भावलखेड़ा के ब्लॉक प्रमुख माननीय श्री राजाराम वर्मा जी श्री चंद्रा जी श्री देवेश त्रिपाठी जी तथा श्री जगदीश चंद्र कश्यप उपस्थित रहे श्री अभिनव कश्यप जी ने सहकारिता के मूल स्वरूप को बताते हुए कहा कि सहकारिता हमारे देश को विकसित भारत बनाने में सहकारिता ही सशक्त माध्यम है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम श्रद्धेय स्व० श्री लक्ष्मण राव इनामदार जी ने सहकारिता का मूल मंत्र बिना संस्कार नहीं सहकार बिना सहकार नहीं उध्दार को जन-जन तक पहचाने के उद्देश्य को लेकर संपर्क सेवा समर्पण तीन सूत्रों को ध्यान रख 11 जनवरी सन् 1979 को कार्य आरंभ किया 21 प्रकोष्ठों के माध्यम से सहकार भारती देश को आर्थिक मजबूती व स्वरोजगार के लिए कार्य कर रही है ताकि हमारा देश विकसित भारत बन सके तथा इसी के साथ श्री अभिनव कश्यप जी ने मुख्य अतिथि जी को सहकार भारती स्मारिका भेंट की तथा उपस्थित मत्स्य जीवी सहकारी समितियों में खुटार से श्री परशुराम जी तथा जलालाबाद से श्री रामनाथ कश्यप तथा रियाजुद्दीन काँट से श्री प्रद्युम्न कश्यप सदर से सुखपाल कश्यप तिलहर से मनोज कश्यप नाहिल से श्री महेश कश्यप जी को अंग वस्त्र तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा श्री अयोध्या चित्र अक्षत पत्रक देकर आमंत्रित किया कार्यक्रम में सुरेंद्र कश्यप जिला प्रमुख मत्स्य महानगर प्रमुख मत्स्य श्री ओपी कश्यप श्री रामबाबू कश्यप श्री हरीश कश्यप नीरज देवमणि अजय राजेश मदनलाल विक्की आदि और सहयोगी गणों ने सहभागिता कर कार्यक्रम सफल बनाया