विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद अखिल भारतीय के तत्वधान में 1 जनवरी को निकलेगा तिरंगा यात्रा के संबंध में आज मोहनलालगंज लखनऊ में विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद अखिल भारतीय की एक बैठक मोहनलालगंज में सद्दाम जी के कार्यालय पर सम्पन हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री रमेश चंद्र लोधी प्रदेश अध्यक्ष विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद अखिल भारतीय ,श्री कैलाश नाथ निषाद प्रदेश कार्यवाह, सद्दीक अखवि प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश अखवी प्रदेश महामंत्री , कमरूल हसन, सद्दाम उपस्थित रहे बैठक में विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के तत्वाधान में बनारस से तिरंगा यात्रा निकल जाने पर चर्चा हुई यह यात्रा 1 जनवरी से बनारस से चलकर लखनऊ 3जनवरी को महामहिम राज्यपाल महोदय जी से भेंट करेगी इसके बाद आगरा में इसका समापन होगा जिसमें विमुक्त घुमंतू जनजाति आयोग गठित किया जाय मांग की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में विमुक्त जातियों की जिला क्षेत्रीयता समाप्त कर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रमुख मांग होगी तथा इन डी एन टी जातियों को आवास की समस्या का समाधान करने का भी ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को राज्यपाल जी को प्रधानमंत्री जी को दिया जाएगा। डी एन टी, समाज के बच्चों को शिक्षा के लिए विद्यालयों की स्थापना एवं आश्रम पद्धति विद्यालयों में केवल डी एन टी समाज के बच्चों को पढ़ाया जाए यह भी प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी परंपरागत डी एन टी समुदाय का पेशा इसी समुदाय के लोगों को दिया जाए तथा सामाजिक राजनीतिक जनसंख्या के आधार पर हिस्सेदारी दी जाए जातिगत जनगणना कराई जाए जिससे पता चल सके कि देश की आजादी में कुर्बानी देने वाली आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विमुक्त जातियों की जनसंख्या का सही आकलन हो सके बैठक के बाद नट गिहार समाज के गांव गांधी ग्राम कल्ली पश्चिम लखनऊ में लगभग डेढ़ सौ परिवार निवास करते हैं उनके बीच में जाकर के इस समुदाय को होने वाली समस्याओं की जानकारी की गई गांव के मुखिया छबीले गिहार ने बताया कि हम यहां लगभग 80 वर्षों से रह रहे हैं या हमारी दूसरी पीढ़ी है लेकिन आज यहां समस्याएं स्कूल बारात घर हम लोगों को आज तक मुहैया नहीं कराया गया है हमारे समाज के सभी लोग बेरोजगार हैं सरकार द्वारा कोई भी रोजगार हम लोगों को नहीं दिया जा रहा है और हम लोगों को सामाजिक आर्थिक स्थिति बहुत खराब है इसलिए सरकार हमने रोजगार उपलब्ध कारण होनहार बच्चों को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जाए जिससे हमारा समाज एवं बच्चों का उत्थान हो सके इस मौके पर इस समाज के कई बच्चे अशोक , शहीद राजा ,आदित्य आदि ने अपनी-अपनी पीड़ा बताई प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद , कैलाश नाथ निषाद प्रदेश कार्यवाह ने कहा कि हम आप लोगों की बात समाज कल्याण मंत्री जी तक पहुंचाने का काम करेंगी शीघ्र ही बारात घर,स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने के लिए प्रयास करेंगे