कश्यप सन्देश

22 December 2024

ट्रेंडिंग

उस्मान पुर वार्ड में बह रही विकास की गंगा।

इंटरलॉकिंग स्थल पर मिट्टी डालते मजदूर

सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर

कानपुर दक्षिण क्षेत्र में उस्मान वार्ड 18,की भाजपा पार्षद आरती गौतम ने जनता की मांग पर उस्मानपुर कालोनी रोड महिला पॉलिटेक्निक रिचा मंगलम पावन धाम मंदिर के सामने सड़क के किनारे किनारे इंटरलॉकिंग का कार्य बहुत प्रगति से हो रहा है जिसे आमजन मानस के साथ साथ दुकानदारों में खुशी का माहौल है। आए दिन रोड पर कीचड़ धूल मिट्टी से रोड पटी होती थी। पार्षद पति विजय गौतमने बताया कि केशव नगरऔर कई जगह की भारी भरकम समस्या को लेकर विधायक जी से कई मर्तबा वार्ता कर उन्हे अवगत कराया था। विधायक महेश त्रिवेदी जी ने नगर आयुक्त से दक्षिण के काम के लिए बात की थी। इंटरलॉकिंग लगने से दुकानदारों में प्रभात ओमर ओम साईं हार्डवेयर बालाजी पुस्तक भंडार अनंत मेडीकल स्टोर कृष्णा ज्वेलर्स श्री बालाजी ज्वैलर्स सोडी मोबाइल शॉप, कुमार पुस्तक भंडार पाल मिल्क डेरी, मेहताब आलम विजय शुक्ला आदि लोगों ने कहां की प्रतिष्ठा के सामने इंटरलॉकिंग हो जाने से सफाई रहेगी । इस कार्य के लिए विधायक एवं पार्षद तथा आला अधिकारियों की जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा की। परंतु कुछ लोगों के तरफ कार्य न होने से नाराजगी भी व्यक्त किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top