कश्यप सन्देश

kashyap-sandesh
8 September 2024

ट्रेंडिंग

आगरा में एटौरा देवी मेले का आयोजन 11 और 12 सितंबर को, निषाद कश्यप समाज के लिए गौरवशाली परंपरा
मल्लाह जाति: अपराधी जनजातियों का कलंक और पहचान की तलाश: मनोज कुमार मछवारा की कलम से
राष्ट्रीय सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन मेंआदिवासी कश्यप कहार निषाद समुदाय की एकजुटता पर जोर
समतामूलक और भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र की परिकल्पना: सर्वेश कुमार "फिशर" की कलम से
राजनीति का परिदृश्य: राम सिंह "राम" कश्यप की कलम से
विजय निषाद को निषाद पार्टी द्वारा चित्रकूट मंडल का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
दिल्ली चलो: 5 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में होगा राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन

पूर्व विधायक रामकुमार नेअनुज व बहू की स्मृति में किया विशाल भंडारे का किया आयोजन

श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत यज्ञ में पूर्व रामकुमार विधायक सुप्रीम कोर्ट साथ में डा अभिनव कुमार

अपने अनुज पूर्व सांसद दीपक कुमार एवं बहू मनीषा की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत विशाल भंडारे भंडारा।

विशाल भंडारे में पधारे भक्त जन

कानपुर जाजमऊ स्थित दीपषा पैलेस के प्रांगण वाजिदपुर मोना नगर केसा के सामने श्रीमद् भागवत कथा उपरंतु पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने अपने अनुज दीपक कुमार एवं बहू मनीषा के गोलोक वासी होने व गया पिण्ड दान के पाश्चात्य उनकी स्मृति में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम एवं भतीजे डा अभिनव कुमार ने गया भोज यज्ञ में पधारे अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद पूर्व सांसद हुकुम सिंह देश राजन,कैलाश नाथ निषाद राष्ट्रीय उपाधक्ष नेफ, सुनील सम्पादक आई कनेक्ट के साथ हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया।

भंडारे में प्रशाद ग्रहण करते भक्त जन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top