अपने अनुज पूर्व सांसद दीपक कुमार एवं बहू मनीषा की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत विशाल भंडारे भंडारा।
कानपुर जाजमऊ स्थित दीपषा पैलेस के प्रांगण वाजिदपुर मोना नगर केसा के सामने श्रीमद् भागवत कथा उपरंतु पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने अपने अनुज दीपक कुमार एवं बहू मनीषा के गोलोक वासी होने व गया पिण्ड दान के पाश्चात्य उनकी स्मृति में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम एवं भतीजे डा अभिनव कुमार ने गया भोज यज्ञ में पधारे अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद पूर्व सांसद हुकुम सिंह देश राजन,कैलाश नाथ निषाद राष्ट्रीय उपाधक्ष नेफ, सुनील सम्पादक आई कनेक्ट के साथ हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया।