कश्यप सन्देश

11 December 2024

ट्रेंडिंग

परिषदीय विद्यालय के बच्चों को एक दिवसीय ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों के दर्शन कराये गये

कानपुर नगर समग्र शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को भारतीय ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों का भ्रमण कराया गया।मंडलायुक्त अमित गुप्ता (कानपुर मंडल) की अध्यक्षता में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के दिशा निर्देशो पर दीक्षा जैन (सी.डी.ओ.) के सहयोग से श्री सुरजीत कुमार सिंह (जि. बे.शि. अधिकारी, कानपुर नगर) के संरक्षण एवं श्री अनिरुद्ध सिंह (जिला समन्वयक सामु. शिक्षा) के नेतृत्व में आयोजित इस भ्रमण यात्रा में जनपद के बिल्हौर,शिवराजपुर सहित सभी 10 विकास खंड से कुल 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। “कानपुर दर्शन” भ्रमण का प्रमुख उद्देश्य परिषदीय विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि करना, विद्यालयों के प्रति आकर्षण बढ़ाना, कक्षा में पढ़ाए जाने वाले इतिहास से जुड़े विषय को वास्तविक रूप से अवलोकित करते हुए समृद्ध भारत की ऐतिहासिक धरोहरों, स्मारकों को प्रत्यक्ष रूप से देखना समझना एवं अपनी भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों को गौरवान्वित महसूस कराना रहा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस निःशुल्क भ्रमण यात्रा में बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक, पौराणिक स्थल, आजादी के जंग में रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका, बिठूर स्थल का महत्व तथा बिठूर म्यूज़ियम में रखे हुए ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्र एवं तस्वीरें, ध्रुव टीला, धार्मिक स्थल इस्कॉन मंदिर तथा रमणीय सुधांशु आश्रम का भ्रमण कराते हुए इन सभी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई कानपुर भ्रमण में सलोनी अंजनी उत्कर्ष अंशिका अजय आदर्श सिंह दिव्यांशी सुहानी कपिल राज सनी अनुराग चांदनी मीनाक्षी रूही आदि बच्चों ने मंत्र मुग्ध होकर अनुभव प्राप्त किया। विभाग द्वारा बच्चों हेतु जलपान, मध्यानभोजन, कैप, बैग वितरण आदि की भी व्यवस्था की गई। विद्याथियों के लिए यह भ्रमण यात्रा कौतूहल से भरी, आनंदमयी, अपने मित्रों एवं शिक्षकों के साथ आत्मीय संबंध बनाने में सफल रही।
इस कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था संचालन एवं सुरक्षा के दायित्व का निर्वहन श्री प्रवीण पाण्डेय(जि.समन्वयक निर्माण). अलका गुप्ता शिक्षक टीम से , मंजूलता, शिव गोविंद,सत्य प्रकाश बाजपेई, आशीष,अर्चित,दीपक,स्वतंत्र कुमार,मोहित बैरागी, आदित्य, विमल गुप्ता, नीता ,प्रतिमा, रेनू वर्मा, निखत, दीप्ति प्रियंका,कंचन, दिनकर त्रिवेदी तथा डॉ. प्रगति रघु सक्सेना द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top