पंजाब अमृतसर आज सहकार भारती के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन अमृतसर पंजाब में श्री जयंती भाई केवट गुजरात को राष्ट्रीय अध्यक्ष मत्स्य पूजक प्रकोष्ठ एवं कैलाश नाथ निषाद प्रदेश मंत्री सहकार भारती को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सहकार भारती बनाए जाने पर निषाद समाज में खुशी की लहर जगह-जगह लोगों ने भाटी मिठाई और लड्डू और उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहकार भारती के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन में नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष गुजरात के जयंती भाई केवट ने कहा कि सहकार भारती सभी वर्ग समुदाय,खासकर जो नीली क्रांती के उदय में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ना चाहते हैं उनके उत्थान के लिए हम संकल्प बद्ध है। इसके उपरांत प्रदेश मंत्री उ प्र कैलाश नाथ निषाद नव मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, ने कहा कि संगठन को ऊंचाई की बुलंदियों पर ले जाना संगठन में लोगों को जोड़कर रखी उनके साथ सही दिशा में काम कर आर्थिक रूप से मजबूत करना ही सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य है अभिनव कश्यप प्रदेश संयोजक मत्स्योजक प्रकोष्ठ सहकार भारती एवं संतोष सिंह पाल सह संयोजक FPO प्रकोष्ठ हरबंश सिंह सह संयोजक , महेश कौशल,राजू कश्यप,चित्रेश सिंह जिला महामंत्री, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।