कश्यप सन्देश

12 December 2024

ट्रेंडिंग

तहसीलदार ने पत्रकारों को दी धमकी डीएम को सौंप ज्ञापन

म प निवाड़ी कश्यप सन्देश।डा सुभाष रायकवर। देश की सर्वोच्च न्यायालय ने देश के पत्रकारों के हितों की सुरक्षा व सम्मान को सर्वोपरि रखा है परंतु पत्रकारों के साथ कुंठित अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार करना एक आम बात सी हो गई है घटना है मध्य प्रदेश निवाड़ी के पृथ्वीपुर तहसील में भ्रष्टाचार को उजागर करना पत्रकारों महंगा पड़ रहा है डॉ सुभाष रायकवार के नेतृत्व में पत्रकार भाईयो की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर निवाड़ी मध्य प्रदेश को ज्ञापन सोपा गया है।दैनिक आचरण के जिला ब्यूरो पृथ्वीपुर निवाड़ी मध्य प्रदेश के प्रदीप खटीक द्वारा तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर लगाई जिससे तहसीलदार भड़क उठे और पत्रकार भाई को धमकी दी पूर्व में भी पृथ्वीपुर के ही शिक्षा अधिकारी द्वारा 15 अगस्त को राजधानी हलचल के पत्रकार दिनेश अहिरवार को अपशब्द बोला गया था।देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला पत्रकार भाइयों पर अगर कोई भी अधिकारी हो बक्सा नहीं जाएगा वह कोई भी हो चाहे शिक्षा अधिकारी हो या तहसीलदार
जिला निवाड़ी कलेक्टर द्वारा संतुष्ट आश्वासन मिला है कि कार्यवाही अवश्य होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top