
ए. के. चौधरी, प्रमुख, कश्यप सन्देश, बिहार
पटना, 28 अप्रैल 2025: बिहार निषाद संघ द्वारा आज पुनाईचक स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ई. हरेंद्र प्रसाद निषाद ने घोषणा की कि निषाद समाज के राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने और लंबित मांगों के समर्थन में 14 जून 2025, दिन शनिवार को पटना के रविन्द्र भवन में एक दिवसीय राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा।
कार्यकारी प्रधान महासचिव धीरेन्द्र निषाद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर विंद ने बताया कि महासम्मेलन में परम्परागत मछुआ जातियों की सूची प्रकाशित करने, प्रत्येक जिले में प्रतिवर्ष एक हजार मछुआ आवास निर्माण, जलकरों से अतिक्रमण मुक्त कराने, फिश मार्केट का निर्माण, बिहार राज्य मछुआरा आयोग का पुनर्गठन, नाव-जाल निःशुल्क उपलब्ध कराने, निषाद गोताखोरों की नियमित नियुक्ति, भूमिहीन निषादों को दियारे की जमीन की बन्दोबस्ती और बालू खनन में निषादों के लिए कोटा तय करने जैसी नौ सूत्रीय मांगों पर सरकार से निर्णय की मांग की जाएगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा देवी, मदन प्रसाद सिंह एवं जीवोधन निषाद ने कहा कि आजादी के 77 वर्षों बाद भी निषाद समाज राजनीतिक हाशिए पर है। महासचिव मनोज कुमार, घनश्याम कुमार, विजय साहनी सहित अन्य नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि निषाद समाज को 10% आबादी के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी नहीं दी गई तो बिहार निषाद संघ 130 से अधिक निषाद बहुल क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारेगा।