
कानपुर, 8 मार्च 2025:
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ के संयुक्त तत्वाधान में 100 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन समाज में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान, सशक्तिकरण और नेतृत्व को पहचानने एवं प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं 8 मार्च 2025 स्थान: आईएमए ऑडिटोरियम, कानपुर
समय: दोपहर 3:00 PM से शाम 6:00 PM सम्मानित महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों से प्रशासन,न्यायपालिका, चिकित्सा,शिक्षा,व्यापार,
मीडिया,कला,सामाजिक सेवा,
आध्यात्मिकता,मुख्य अतिथि:
रोटारियन नीरव निमिष (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3110)
आयोजन समिति:डॉ. नंदिनी रस्तोगी (अध्यक्ष, आईएमए कानपुर) द्वारा सम्मानित किया जाए इस अवसर पर डॉ. विकास मिश्रा (सचिव, आईएमए कानपुर)डॉ. दीपक श्रीवास्तव (वित्त सचिव)डॉ. कुणाल सहाय महिला सशक्तिकरण की मिसाल इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में महिलाओं के अद्वितीय योगदान को सम्मानित कर उनकी प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। महिलाओं की भागीदारी के बिना किसी भी समाज के समावेशी विकास की कल्पना नहीं की जा सकती।महिलाओं के अधिकार, सम्मान और समान अवसरों के लिए हम सब मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे।”