कश्यप सन्देश

22 February 2025

ट्रेंडिंग

श्री साँई धाम मंदिर जूही गौशाला का 17वां वार्षिक महोत्सव पर महिलाओं की कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

कानपुर दक्षिण क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री साँई धाम मंदिर जूही गौशाला के 17वें वार्षिक महोत्सव पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर आयोजित 11100 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

कलश यात्रा जूही गौशाला से प्रारंभ होकर किदवई नगर थाना, जूही डिपो, बारा देवी चौराहा होते हुए वापस गौशाला स्थित श्री साँई मंदिर पर समापन हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

महोत्सव में मर्मज्ञ पंडित उमा शंकर व्यास जी ने अपने मुखारविंद से भक्तों को भक्ति-ज्ञान का रसपान कराया। नैमिषारण्य, वृंदावन, अयोध्या और ऋषिकेश से पधारे साधु-संतों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी पावन बना दिया।

कार्यक्रम में 5 फुट ऊंचे चंदन और शीशम की लकड़ी से निर्मित रथ में प्रभु की झांकियों का दर्शन कराया गया, जिसमें तिरुपति बालाजी और लक्ष्मीनारायण के रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इसके साथ ही शिव-पार्वती और नदी की सवारी की झांकियां भी श्रद्धालुओं को बेहद लुभावनी लगीं।

यह आयोजन भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गया, जिसमें सभी ने मिलकर भक्ति के इस महोत्सव को सफल बनाया। इस अवसर पर अरुण मिश्रा सहित हजारों की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top