कश्यप सन्देश

22 February 2025

ट्रेंडिंग

मछुआरा अति,पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक अधिकार महासम्मेलन सम्पन्न

पटना। बिहार प्रमुख अखिलेश चौधरी। गाँधी मैदान पटना में मछुआरा-अति/पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक अधिकार महासम्मेलन सबका विकास महासंघ, बिन्द-बेलदार विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान तथा फिसरमैन चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन श्री गणेश कुमार बिन्द राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों कैलाश नाथ निषाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिसर मेन राष्ट्रीय निषाद संघ उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में श्री गणेश कुमार बिन्द एवं अन्य अतिथियों द्वारा निम्नलिखित संदेश दिए गए:-
1• सर्व प्रथम मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को फूल माला एवं बुके भीमराव अंबेडकर जी का स्मृति चिन्ह मेमोंटो एवं शाल ओढ़कर सम्मानित किया गया।
2• श्री गणेश कुमार बिन्द राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अमीर बनने सम्बंधी मार्ग दर्शिका ( 15 वर्षों में करोड़पति कैसे बने) नामक पुस्तक का विमोचन किया गया तथा रोजगार हेतु लोगो के बीच वितरण किया गया। श्री गणेश कुमार बिन्द ने बताया कि पूंजी/ उपलब्ध संसाधन के अनुसार इसमें सभी प्रकार के व्यवसायों एवं निवेश का वर्णन है। अपनी पूंजी एवं कौशल ज्ञान के अनुसार इनमें में से कोई भी व्यवसाय चुनकर उसे प्रारम्भ कर आर्थिक स्थिति सुदृढ की जा सकती है । आगे कहा कि 2–3 माह बाद उपर्युक्त संगठनो एवं ट्रस्ट के केन्द्रीय/ प्रदेश/ जिला/ प्रखंड स्तर के पदाधिकारीगण एवं बुद्धिजीवी लोगो को अमीर बनने सम्बंधित तरकीब पर कार्यशाला का आयोजन पटना में किया जाएगा ।इसके बाद जिलों में जाकर प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी ।
3• श्री गणेश कुमार बिन्द ने कहा कि मछुआ समुदाय की आबादी 15%, अति पिछड़ा की आवादी 42% , अनुसूचित जाति एवं जनजाति 19% तथा अल्पसंख्यक मिलाकर इनकी आवादी 75% से भी अधिक है, परन्तु आजादी के 78 वर्षों के बाद भी सत्ता में इनकी भागीदारी नगण्य है। बिहार को विकसित राज्य बनाने तथा मछुआरा-अति/पिछड़ा-दलित जातियों एवं अल्पसंख्यक समुदाय को आवादी के अनुसार सत्ता में भागीदारी हेतु गणेश कुमार बिन्द द्वारा सबका विकास पार्टी नामक राजनीतिक दल का संकल्प पत्र भी जारी किया गया तथा लोगो के बीच वितरित किया गया।
4• श्री गणेश कुमार बिन्द राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव 2025 में सभी 243 सिटों पर योग्य उम्मीदवारों को लड़ाकर सरकार बनाया जाएगा। समान विचार धारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन भी किया जा सकता है।
5• श्री कैलाश नाथ निषाद ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,राष्ट्रीय निषाद संघ ने कहा कि सत्ता में भागीदारी के लिए निषाद समुदाय के लोगो को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा ।
6• आधी रोटी खाएंगे परन्तु अपने बच्चे- बच्चियों को पढाएँगे का संकल्प दिलाया गया।
7• साथ ही अपना कीमती वोट अपनी जाति के उम्मीदवार को ही देने का संदेश दिया गया।
8 शराब आदि नशा का सेवन नहीं करने का सुझाव दिया गया।
9• श्री गणेश कुमार बिन्द ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खुन दो मै तुम्हे आजादी दूँगा। मैं आप सभी से कहता हूँ कि आप अपने बच्चो को पढाईए मैं आपके बच्चों को उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, नौकरी में सहयोग एवं मार्गदर्शन, अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलाने तथा सत्ता में भागीदारी के लिए आजीवन कार्य करता रहूँगा।
10• निषाद समुदाय के विकास हेतु अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की सरकार से मांग की गई।
कार्यक्रम का वृत्तचित्र संलग्न
संकलनकर्ता: गणेश कुमार बिन्द

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top