कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित के साईट नंबर वन मार्वल मार्केट के एक निजी गेस्ट हाउस में शिक्षा और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित सम्मान समारोह में शहर के होनहार छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीसीपी साउथ महेश कुमार और एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह ने बच्चों को मेडल प्रदान किए। इन दोनों पुलिस अधिकारीयों के द्वारा
सम्मान प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। एडीसीपी महेश कुमार ने बच्चों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाते हुए कहा कि निरंतर प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। अगली कड़ी में उन्होंने अपराध से बचने के लिए कई सारे टिप्स दिए। वहीं, एडीसीपी अर्चना सिंह ने छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। यातायात नियमों का उत्पादन करें और परिवार के लोगों को भी बताएं तथा नाबालिक बच्चों को दुपहिया वाहन न चलने की अपील भी की।
इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकगणों ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अंत में मेधावी विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और इस सम्मान से प्रेरित होकर आगे और मेहनत करने का संकल्प लिया।