कानपुर मैथा भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने अकबरपुर लोकसभा छेत्र- मैथा स्थित हरकिशन पुर गाँव निवासी शहीद स्व: सुधीर यादव जी के यहाँ उनके त्रयोदशी संस्कार में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।मौके पर शहीद स्व: सुधीर यादव जी की पत्नी श्रीमती आवर्ती नैथानी जी,श्री नवाब यादव जी (पिताजी) , श्री धर्मेंद्र यादव जी (बड़े भाई) मौजूद रहे।
जीत प्रताप सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश किया कि गाँव में शहीद के नाम पर एक स्मारक बनवाने का प्रस्ताव बना कर तुरंत राज्य सरकार के पास भेजें इसके उपरांत उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वह स्वयं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाक़ात कर शहीद के नाम पर गाँव में स्मारक जल्द से जल्द बनवाने के लिए बात करेंगे।
साथ में श्री राजन राजावत जी,ललित मिश्रा जी, कुल्दीप यादव जी( प्रधान) आदि लोग मौजूद रहे।