कश्यप सन्देश

5 February 2025

ट्रेंडिंग

प्रतिभा की धनी आरती गौड़ ने बनाई मनमोहक मूर्ति पर आर्थिक तंगी बन रही सपनों के उड़ान में भारी बाधा

कानपुर नगर क्षेत्र के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुन्ना का पुरवा रहने वाली प्रतिभा की धनी आरती गौड़ पुत्री प्रेमचंद गौड़ गरीब परिवार में जन्मी बचपन से कला में रुचि रखने वाली आरती गौड़ छोटे से गांव की रहने वाली एक गरीब किसान मजदूर की बेटी है बचपन से ही कविता एवं कला के प्रति अधिक लगाव रखने वाली किंतु पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जिससे अपनी पुत्री को कविता एवं मूर्ति कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अधिक सहयोग नहीं कर सके किन्तु उन्होंने बेटी बेटा का भेदभाव ना करते हुए जितना बन सका उतनी मदद की, आरती गौड़ का बचपन जैसे तैसे गुजरा किंतु उसका कला के प्रति प्रेम मूर्तियां के माध्यम से बाहर निकलता रहा। अल्प संसाधनों में बड़ी ही मनमोहक मूर्तियां तैयार करती रहीहैं , तालाब से मिट्टी लाकर पुआल की माध्यम से मूर्तियां बनाती रहीहैं-जैसे गणेश, भारत माता की एवं अन्य देवी देवताओं और पशु पक्षियों की बनाई, कला क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पर्याप्त संसाधन ना मिल पाने पर फिर भी आरती ने अपने सपने की उड़ान के सफर को जारी रखा है,जरूत है तोउत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी एवं सामाजिक लोगों को उनकी इस कला को आगे आकर सम्मान करने की, उनकी शिक्षा कविता एवं मूर्ति कला पेंटिंग साथ-साथ ही चल रहा था पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण गांव में ही बच्चों को ट्यूशन देना शुरू कर दिया। ट्यूशन अर्जित की आय से आरती अपनी शिक्षा का व पेंटिंग के लिए सामग्री जुटाने लगी थी, कला के प्रति लगाव भी कला में निपुण बनाते हैं उनमें कल्पना शक्ति भी अद्भुत होती है, यह गुण आरती में भी कूट-कूट के भरा है। कला में निपुण आरती को कई बार कॉलेज में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें उच्च अधिकारियों एवं अध्यापको एवं कई समितियों द्वारा सम्मानित किया गया। अब

तक आरती ने एमए की शिक्षा पूर्ण कर चुकी है, आरती गौड़ ने फतेहपुर जनपद में भी अपनी मूर्ति कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया किया है। इस मौके पर समाज सेवक फौजी छविराम कश्यप ने कहा कि जिम्मेदार सरकार व उनके अधिकारियों द्वारा आरती गौड़ को आर्थिक मदद मिली होती तो गरीब परिवार की पुत्री समाज में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top