कश्यप सन्देश

27 December 2024

ट्रेंडिंग

मछली नहीं देने पर मल्लाह की गोली मारकर हत्या, बिहार में बढ़ रही ऐसी घटनाएं
कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

ए.के. चौधरी, प्रमुख, कश्यप सन्देश,बिहार

पटना, 24 दिसंबर 2024 (मंगलवार): पटना के पुनाई चक स्थित बिहार निषाद संघ के प्रदेश कार्यालय में वंचितों के सर्वमान्य नेता कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद जी की छठवीं पुण्यतिथि प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरेंद्र प्रसाद निषाद की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्य संरक्षक चरित्र चौधरी और प्रधान महासचिव अवध कुमार चौधरी ने इस मौके पर कहा कि कैप्टन निषाद गरीबों और मछुआरों के सच्चे नेता थे। उन्होंने सदैव समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले गरीब लोगों की चिंता की। यही कारण था कि उन्होंने विभिन्न दलों से मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व किया।

उपस्थित उपाध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थी और महासचिव उमेश मंडल ने कहा कि कैप्टन निषाद ने 1996 और 1998 के बीच केंद्रीय मंत्री के रूप में उल्लेखनीय सेवा दी थी। उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से धीरेंद्र निषाद, सुरेश साहनी, कृष्णा देवी, मनोज निषाद, जयप्रकाश साहनी, विनय कुमार साहनी, सुनील चौधरी, सूरज चौधरी, मथुरा चौधरी, राजदेव चौधरी, रामेश्वर चौधरी, प्रेम निषाद, रणवीर साहनी, भजन निषाद, मनु महत्व निषाद, दिलीप निषाद, जयशंकर चौधरी, मदन प्रसाद और राजकुमार प्रसाद बिंद ने अपने विचार रखे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top