![](https://www.kashyapsandesh.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241224-wa02296909713997070646949-1024x461.jpg)
![](https://www.kashyapsandesh.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241224-wa02296909713997070646949-1024x461.jpg)
जनपद मऊ मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन हुआ जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विरोध में वक्तव्य के संबंध में ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया गया
जैसा कि सर्वविदित है कि अभी हाल ही में संसद सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपने वक्तव्य में संविधान निर्माता एवं करोड़ों एससी / एसटी आदि बहुजनों के मसीहा परम पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रति अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए मऊ डीएम द्वारा राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा परंतु मौके पर मऊ सिटी मजिस्ट्रेट आकर ज्ञापन स्वीकार किया। जिसमें गृहमंत्री के खिलाफ उचित कदम उठाने के संबंध में मऊ कलेक्ट्रेट में बहुजन समाज पार्टी द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन हुआ और मांग की गई की तत्काल इस पर कार्रवाई हो नेताजी,वरिष्ठ बसपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लालजी अकेला