मीरजापुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को विंध्याचल स्थित गोयनका धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के मजबूती पर बल दिया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि संगठन को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए जिला इकाइयों की अहम् भूमिका है।संगठन संविधान से चलरहा है।संगठन क़ो सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री (संगठन ) महेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकते। पत्रकारों के हित के लिए हम हमेशा शासनएवं प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया है अगली कड़ी में उन्होंने कहा कि 20 जनवरी तक सभी तहसील इकाइयों को गठित कर जिला इकाइयों कों सदस्यता फार्म व सदस्यता शुल्क जमा करके 31 जनवरी तक प्रदेश कार्यालय भेज दें अन्यथा की स्थिति में 31 मार्च 2025 को जिला इकाई भंग कर दी जायेगी, जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदार जिलाध्यक्षा होगें।तथा इस वर्ष से प्रदेश द्वारा प्रत्येक वर्ष जिलाध्यक्ष के नाम सूचना विभाग में स्थाई समिति के लिए पत्र भेजा जायेगा। प्रांतीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार जी द्वारा एक महत्व पूर्ण निर्णय चुनाव प्रक्रिया के प्रथम चरण में प्रदेश संरक्षक कामेश्वर नाथ राय को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं हरिद्वार राय को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है आगामी 14 फरवरी को प्रयागराज सम्मेलन में शेष प्रक्रियाएं पूर्ण की जायेगीं। इस मौके पर संस्थापक सदस्य विनय सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह,प्रदेश महासचिव वीरभद्र सिंह, प्रदेश मंत्री नागेश्वर सिंह, विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष अजय ओझा,अजय भाटिया,नीरज सोनी,सुधाकर मिश्रा,प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटेलाल,हौंसिला त्रिपाठी,अयोध्या प्रसाद केसरवानी,सी0बी0 तिवारी, शैलेश उपाध्याय प्रदीप राय, वाई आर शाही, एड आर एस यादव, रामचीज निषाद,आनंद सिंह,सौरभ त्रिपाठी, वीरेंदर, देव बक्स वर्मा,सुमन श्रीवास्तव, राज्जन त्रिपाठी, बृजभूषण उपध्याय,अभिनंदन जैन्, शाही जी गोरखपुर,पौहारीशरण राय, सुनील सिंह, तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री संजीव कुमार संजू तहसील अध्यक्ष लालगंज राममूर्ति पांडेय धीरेंद्र प्रताप सिंह तहसील लालगंज महामंत्री तहसील कोषाध्यक्ष नवनीत बरनवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।