कानपुर दे. कश्यप सन्देश प्रदीप कश्यप।युवा कल्याण एवं प्राoविoधाo विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग(UPRSL) के अंतर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन विकासखण्ड अकबरपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जिसमें इच्छुक खिलाड़ियों ने सब जूनियर,व सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिका संवर्ग में विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करके अपना कौशल दिखायाl
विजयी खिलाड़ियों को प्रधान श्री अनिल कुमार जी व बीoडीoओo प्रतिनिधि श्री प्रवीण सिंह जी ने मोमेंटो,मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत व उनको खेल का महत्व बता कर उनका उत्साहवर्धन किया l
पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठेl प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री हिमेन्द्र गौतम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया कार्यक्रम के दौरान व्यायाम प्रशिक्षक श्री जितेंद्र कुमार,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुश्री नैनसी कौशल, कनिष्ठ सहायक श्री सत्येंद्र पाल, विभाग के जवान, विद्यालय के अनुदेशक आदि जन उपस्थित रहे।