कश्यप सन्देश

5 February 2025

ट्रेंडिंग

प्रधानमंत्री करेगें13 दिसंबर श्रृंगवेरपुर धाम रामसखा महाराज निषाद राज की प्रतिमा का उद्घाटन

प्रयागराज कश्यप सन्देश श्रृंगवेरपुर धाम का मछुआ निषाद समाज की संस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर 2024 को दिन में 2:00 बजे करेंगे उद्घाटन अविस्मरणीय ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए कैबिनेट मंत्री डा संजय निषाद ने पार्टी व संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 13 दिसंबर 2024 को शृंगवेरपुर में भारी तदात पहुँच कर इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने। शृंगवेरपुर धाम विश्व पटल पर अपनी संस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर की नई दिशा व पहचान बनाने जा रहा है अतः आप सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को बताते हुए मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है कि कल दिनांक 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा मछुआ/निषाद समाज की संस्कृतिक धरोहर को विश्वपटल पर नई दिशा-पहचान मिलने जा रही है। राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद, निषाद पार्टी के गठन से लेकर आज तक ना जाने कितने अथक प्रयासों के बाद आज मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनःजीवित किया जा रहा है, मा० प्रधानमंत्री जी, मा० मुख्यमंत्री जी का तहें दिल से आभार की उन्होंने निषाद संस्कृति को पुनःजीवित करने काम किया।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बाद प्रभु श्री राम के आत्म बाल सखा महाराजा गुह्यराज निषाद जी की शिथिल श्रृंगवेरपुरपर धाम को मिलने वाली नई पहचान मछुआ समाज के लिए अविष्मरणीय पल होगा। जिसके साक्षी बनने के लिए मैं महाराजा गुह्यराज निषाद जी का वंशज डॉ संजय कुमार निषाद स्वयं संगम राज निषाद जी की नगरी प्रयागराज में मौजूद रहूँगा।
मैं मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनः जीवित होते हुए अपने जीवन में भरने वाले आनंद की अनुभूति आज से ही महसूस कर रहा हूँ, इसके लिए
मैं अपने परिवार सहित प्रयागराज को पावन भूमि पर सुबह 08:00 बजे से रहूँगा।
आप भी अपने परिवारजनों के साथ इस पल के साक्षी बनने के लिए अपने परिवारजनों के साथ प्रयागराज अवश्य पहुँचे।

शुभाकांक्षी निषाद राज वंशज
डॉ संजय कुमार निषाद पॉलिटिकल गॉड फॉदर फ़िशर मैंन राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी मत्स्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संपर्क सूत्र 8840499545, 8828888408।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top