सीतापुर कश्यप सन्देश मनीष धुरिया संवाद।क्षेत्राधिकारी नगर अमन कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्त कृष्णा पुत्र रामगोपाल निवासी कनायतपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर व जसवंत पुत्र शिवशंकर निवासी ग्रा० कनायतपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को राधेलाल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनसे क्रमशः एक-एक अदद अवैध नाजायज तमंचा व एक-एक अदद कारतूस 315 व 12 बोर बरामद हुआ है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0523/24, 524/24 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
पुलिस टीम उ0नि0 योगेन्द्र कुमार 2. हे0का0 अनमोल पाण्डेय 3. हे0का0 विमल किशोर 4. का0 पीयूष सिंह 5. का0 कर्मवीर सिंह 6. का0 तेजवन्त सिंह 7. का0 विकास चौधरी 8. का0 अभिषेक कुमार 9. का0 अर्जुन कुमार को भारी सफलता मिली।