कश्यप सन्देश

23 December 2024

ट्रेंडिंग

बाबू बलदेव सिंह गौड़ का समाज के प्रति संदेश

सिधौली में हुआ 40 फीट के रावण का भव्य दहन : संदीप कश्यप, ब्यूरो चीफ सीतापुर

सिधौली, सीतापुर। 26 अक्टूबर 2024 को सिधौली में 40 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया गया। रामलीला कमेटी सिधौली के महामंत्री संजय कनोडिया ने बताया कि पहले रावण दहन पूर्णमासी के दिन होता था, लेकिन इस बार इसे दस दिन बढ़ाकर रखा गया। इसकी वजह यह थी कि नवरात्रि के दौरान रामलीला का मंचन नहीं हो पाता था, क्योंकि इस दौरान विभिन्न स्थानों पर माता की मूर्तियों की स्थापना और आरती के कार्यक्रम चलते थे। आरती के बाद लोग थक कर अपने घर लौट आते थे, जिससे रामलीला मैदान में दर्शकों की कमी हो जाती थी। इसी कारण इस बार रामलीला की अवधि बढ़ाकर 13 अक्टूबर से शुरू की गई और यह 15 दिन तक चली।

रामलीला के अंतिम दिन, 26 अक्टूबर को रावण दहन के दौरान लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, और रावण वध जैसे कार्यक्रमों का मंचन वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा किया गया। यह मंचन दर्शकों को बेहद पसंद आया।

आज, 27 अक्टूबर को भगवान श्रीराम का राज अभिषेक किया जाएगा और रात में राजा परीक्षित का विवाह और कलयुग की शुरुआत पर आधारित नाटक भी प्रदर्शित किया जाएगा।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नरेश चंद कनोडिया, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी,निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष संदीप कश्यप, मंत्री मनीष श्रीवास्तव, और अन्य सदस्य जैसे अमर सिंह, पुष्कर गुप्ता, संदीप कश्यप, टिंकू जयसवाल, ज्ञानू सिंह, करण सिंह, मिलन सैनी, मलिक सेंड सर्विस से अनिल कौशल सहित कई राम भक्त मौजूद रहे। सिधौली पुलिस प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय रहा, और मेले में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top