सैदनगर: शनिवार को ग्राम सिगनखेड़ा में जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा की अध्यक्षता में तुरैहा मछुआ समाज की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर श्री तुरैहा ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे स्वयं में नेतृत्व संभालने की शक्ति विकसित करें और किसी के अनुयायी बनने से बचें। उन्होंने समाज के लोगों को चेताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रभाव में आकर समाज को बहुत हानि पहुंची है। इस समय एक नई चेतना जागृत करने की आवश्यकता है।
जिला महामंत्री राम सिंह तुरैहा के निवास पर आयोजित इस बैठक में वक्ताओं ने युवा वर्ग को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया। श्री तुरैहा ने युवाओं से अपील की कि वे सामाजिक कुरीतियों का त्याग कर समाज के उत्थान के लिए संघर्ष का मार्ग अपनाएं। उन्होंने बताया कि समाज की आवाज शासन और प्रशासन तक पहुंचाने के लिए एक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन जल्द ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न जिलों से समाज के व्यक्तियों को बुलाया जाएगा।
श्री तुरैहा ने कहा कि आज के दौर में समाज संगठित होकर आर्थिक, राजनीतिक, और शैक्षिक स्तर पर सुदृढ़ बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, और ऐसे लोगों का पर्दाफाश भी किया जाएगा। बैठक में मुरारी लाल, चंद्रसेन, दौलत राम, विजयपाल, राम बहादुर, शरण लाल, कुलदीप, अशोक कुमार, चुन्नीलाल, गंगा शरण, चंद्र प्रकाश, संजय कुमार, ओम प्रकाश, शिवचरण, गोविंद राम, छोटेलाल, रामगोपाल और विक्रम सिंह जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन रामगोपाल ने किया।