कश्यप सन्देश

दो दिवसीय 9वीं के.एम.सी.गैस्ट्रोकोज2024 कॉन्फ्रेंस का आयोजन

कानपुर केएमसी गैसस्ट्रोकोज 2024 कॉन्फ्रेंस आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को कानपुर मेडिकल सेंटर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली के०एम०सी० गैस्ट्रोकोज 2024 के संबंध में बताया गया कि यह कॉन्फ्रेंस 26 एवं 27 अक्टूबर होटल रॉयल क्लिफ् में हो रहा है जिसकी प्रेस वार्ता आयोजन कानपुर मेडिकल सेंटर लाजपत नगर कानपुर में किया गया। इस पत्रकार वार्ता को डॉ एच एस चावला, डॉयरेक्टर केएमसी, डॉ गौरव चावला , गैस्ट्रो इंट्रोलॉजिस्ट एवं केएमसी गैस्ट्रोकॉन ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी, डॉ सौरभ चावला, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर, डॉ नंदिनी रस्तोगी अध्यक्ष आई एम ए कानपुर एवं डॉ विकास मिश्रा सचिव आई एम ए कानपुर ने संयुक्त रूप से संबोधित किया ।

उन्होंने अपनी संबोधन नहीं बताया के०एम०सी० गैस्ट्रोकोन 2024 में होने वाली कान्फ्रेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस सम्मेलन में देश के 40 प्रतिशत गेस्ट्रो पेटोलॉजिस्ट लिवर, पैक्रियाज, गॉल ब्लैडर एवं आंतों की बीमारियों पर विचार रखेंगे। इस कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि डा० अमित मेदेव, मुम्बई के रिलायन्स अस्पताल के चैयरमैन हमारे बीच में अत्याधुनिक एवं नवीनतम उपकरणों के विषय में बतायेंगे।
1 इस कार्यक्रम में इन मुख्य विषयों पर चर्चा होगी जैसे की. कब्ज और उसका इलाज जब सप्ताह में तीन बार से कम मल त्याग होता है, तू स्थिति को कब्ज कहते हैं या कम रेशेदार आहार खाना,कम मात्रा में पानी पीना मैदा से बने उत्पादों का ज्यादा सेवन करना रात में देर से सोना इत्यादि से होता है। क्रॉनिक डायरिया पेट में दर्द ,डिस्केगिया जौंडिस, आसामान्य सीने में दर्द, फैटी लिवर में आहार,व्यायाम गैर अल्कोहल फैटी लिवर रोग, लिवर एबसेस का प्रबंधन आज की संबंध में विस्तृत जानकारी एवं सुझाव दिए जाएंगे इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य के मेक गैस्ट्रोकोल 2014 में होने वाली कांफ्रेंस के बारे में बताया जाएगा मुख्य अतिथि डॉक्टर अमित मदेवे मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर एस शेट्टी डॉक्टर देवेश यादव डॉक्टर अभिनव कुमार डॉ कपिल शर्मा डॉ बी रेड्डी डॉ अरविंद,डॉ नरेंद्र चौधरी’,डॉ कपिल जायसवाल डॉ शरद चंद्रा आदि अपने अनुभव सजा कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top