कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित निराला नगर में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की ओर से मिट्टी गोबर के उत्पाद मेले का शुभारंभ प्रदेश के मंत्री राकेश सचान ने फीता काटकर किया मिट्टी और गोबर के बने उत्पादों पर आधारित इस सात दिवसीय प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक सामग्री दीपावली के उत्साह को और बढ़ा रही है मेले में विभिन्न जनपदों से आए शिल्प करो नहीं हिस्सा लिया कानपुर देहात सरवन खेड़ा इटावा कन्नौज के शिल्पकार भी हिस्सा लिया माटी कला मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में संजीव कुमार सिंह योगेंद्र पाल सुरेश गुप्ता बाल कृष्णा आदि लोग मौजूद रहे