कश्यप सन्देश

22 October 2024

ट्रेंडिंग

निषाद बिंद राजवंश के संस्थापक, महायोद्धा विंध्यशक्ति: एक गौरवशाली इतिहास:बाबू बलदेव सिंह गोंड की कलम से
क्या केवल अन्न का उपवास ? मनोज कुमार मछुआरा,प्रमुख, उत्तर प्रदेश,कश्यप संदेश
आदिवासी परंपरा में तेसू और झिंझिया का विवाह: नारायणपुरवा, परौख में अनोखी प्रथा

समाज में जागरूक बन चेतना जगाने के लिए कलम चलाएं पत्रकार: देवी प्रसाद गुप्ता

नूरपुर। (बिजनौर)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पंजीकृत उ.प्र. इकाई जनपद बिजनौर के ब्लाक इकाई नूरपुर के संयोजन में शनिवार को स्योहारा रोड़ स्थित करतार वैंकैट हाल में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना, प्रदेश प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी उत्तराखंड डा.नरेश पाल सिंह, मंडल प्रभारी नरेश भास्कर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत अतिथियों का शाल ओढाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने अपने मुख्य संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज में जागरूक बनकर चेतना जगाने के लिए कलम चलाए। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने एसोसिएशन के कार्य विस्तार, पत्रकारों के साथ किए जा रहे सहयोग व अभी तक की कार्यवाहियों, उत्पीड़नों के संदर्भ में विस्तार से अपनी बात रखी। साथ ही कहा कि पत्रकार के साथ हुए उत्पीड़न के लिए एसोसिएशन हमेशा धरातल से लेकर उच्च सीमाओं तक साथ देती है। चाहे वह अपने संगठन का सदस्य है अथवा किसी अन्य संगठन का। एसोसिएशन उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर उत्पीड़न में सहयोग और आवाज उठाने में अपनी अहम भूमिका निभाती है। राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी ने 5 ग्रामीण पत्रकारों की टीम बनाकर संगठन का विस्तार किया। जो आज बस तुमने यह पौधा बट वृक्ष बन गया है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का विस्तार अब संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के कुशल नेतृत्व में कर्नाटक उत्तरांचल राजस्थान पंजाब हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों में तेजी से बढ़ रहा है आने वाले समय में यह समूचे भारतवर्ष का विशाल संगठन होगा। उनका कहना था कि आज पत्रकारों के समक्ष अनेक प्रकार की चुनौतियां हैं। जिनका मुकाबला एकजुट होकर ही किया जा सकता है। समारोह को प्रदेश प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.नरेशपाल सिंह,मंडल प्रभारी नरेश भास्कर,पुनीत गोयल, जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह,असराऊल हक आदि ने संबोधित किया। जिलाध्यक्ष डा.भानु प्रकाश वर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में सारगर्भित गीत के माध्यम से संगठन मजबूत और जिला इकाई की कार्यशैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्योहारा के तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा स्योहारा के कुछ पत्रकारों पर मानहानि का कथित मुकदमा दर्ज कराये जाने के विरोध में बुलंद आवाज में संघर्ष करने का एलान करते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार साथी का शोषण नही होने दिया जायेगा। जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार व ब्लाक संरक्षक इंदर सिंह चौहान के संयुक्त संचालन में आयोजित समारोह में जिला उपाध्यक्ष डॉ राहुल चौधरी, दैनिक वेदाग केसरी के संपादक डा० यतेंद्र शर्मा, नजीबाबाद इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील यादव, जिला संगठन मंत्री गुणवंत सिंह राठौर, डा० हेमेंद्र सिंह,देवेंद्र चौधरी, जहांगीर भारती, धर्मेंद्र भुईयार, डॉ धर्मेंद्र सिंह फिरोज आलम चमन भारद्वाज,कमल कुमार, बबलू चौहान, मोहम्मद शाहिद डॉक्टर शमीम अहमद नसीम सैफी सहित जिलेभर के पत्रकार मौजूद रहे। समारोह को सफल बनाने में ब्लाक अध्यक्ष चौधरी शेर सिंह,बिजेंद्र शर्मा, मूलचंद चौधरी सुरेंद्र शर्मा नवाबुदीन मलिक, सतवेंदर सिंह गुजराल,बिरेंद्र चौधरी, सतीश कुमार,मन्नान सैफी,ओमपाल प्रजापत, डा.मोहित कुमार, नरेश फौजी,अमित ठाकुर,मोहम्मद अली,परवेंद्र कुमार,धर्मवीर दिवाकर,अंकुर शर्मा आदि का प्रशंसनीय सहयोग रहा।
मंच से नूरपुर के सरदार सतवंत सिंह उर्फ बिल्लू को संगठन का सदस्य बनाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इंदर सिंह चौहान शेर सिंह चौधरी गुणवंत सिंह आदि ने अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top