कश्यप सन्देश

18 October 2024

ट्रेंडिंग

बिहार में जहरीली शराब कांड से दहशत, सीवान और छपरा में अब तक 25 लोगों की मौत
मैं निषाद हूँ :लालू प्रसाद बिंद( पूर्वांचल महासचिव )
महार महरा: एक गौरवशाली संबोधन :बाबू बलदेव सिंह गौर की कलम से
रीवा के ग्राम रहठ में केवट समाज के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर, न्याय की मांग
बुन्देलखंड प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश रायकवार जी को हार्दिक शुभकामनाएं :संतोष रायकवार, ब्यूरो इंचार्ज, झांसी, कश्यप संदेश

सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा  अध्ययन गोष्ठी का आयोजन

कानपुर नगर लखनपुर क्षेत्र स्थित सेल्स टैक्स बार एसोसियेशन द्वारा अध्ययन गोष्ठी का आयोजन संघकक्ष में जी0एस0टी0 अधिनियम के अंतर्गत विद्वान वक्ता श्री प्रखर गुप्ता जी , चार्टड एकाउन्टेंट द्वारा जी0एस0टी0 आडिट रिपोर्ट एवं वार्षिक विवरणी के संबंध में हुई । विद्या की देवी माता सरस्वती देवी जी के पूजन के उपरांत संघ के अध्यक्ष श्री विमल कटियार द्वारा मुख्य अतिथि श्री मदन मोहन भरतिया जी एडवोकेट , वरिष्ठ सदस्य सेल्स टैक्स बार एसोसियेशन , कानपुर एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया गया । स्टडी सर्किल के चंेअरमैन श्री रवि पासान जी , एडवोकेट द्वारा आज के मुख्य विषय पर प्रकाश डाला गया ।आज के वक्ता सी ए प्रखर गुप्ता जी ने बताया कि अब जीएसटीआर-9 में जीएसटीआर 2बी के आधार पर आईटीसी का मिलान किया जाएगा, पहले यह जीएसटीआर 2ए के आधार पर था। जीएसटी वार्षिक रिटर्न (जीएसटीआर-9) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका कुल कारोबार 2 करोड़ रुपये से अधिक है, करदाताओं को इसे 31 दिसंबर तक दाखिल करना होगा। यह रिटर्न खरीद, बिक्री, इनपुट टैक्स क्रेडिट और कर भुगतान सहित पूरे वर्ष की वित्तीय गतिविधियों का विस्तृत रिकॉर्ड प्रदान करता है। विभाग ने जीएसटीआर-9 देर से दाखिल करने पर विलंब शुल्क लगाने के लिए टर्नओवर के आधार पर करदाताओं को वर्गीकृत किया। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 से नीचे विलंब शुल्क लगेगा । जी0एस0टी0 आडिट रिपोर्ट 5 करोड से अधिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को दाखिल करनी होगी ।गोष्ठी का संचालन कार्यवाहक महामंत्री मुकुन्द दास गुप्ता द्वारा किया गया । गोष्ठी के उपरान्त संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री एस0 पी0 सिंह द्वारा सभा को धन्यवाद दिया गया । अध्ययन गोष्ठी में मुख्य रूप से श्री आर0 सी0 शुक्ला, एडवोकेट , श्री जी0एस0 बाजपई, श्री कुलदीप नारायण बाजपई , श्री डी0 आर0 द्विवेदी , श्री एम0पी0 पाण्डे , श्री संतोष श्रीवास्तव , श्री बृजमोहन गुप्ता , श्री शिवगोपाल गुप्ता , श्री शशि भूषण दीक्षित , श्री विनय अवस्थी, श्री महेन्द्र कुमार, श्री राम विशाल दुबे , श्री प्रमोद तिवारी, श्री पवन कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top