लेखराम निषाद।हमीरपुर ग्राम पंचायत गुढ़ा तहसील जिला हमीरपुर दुर्गा देवी विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रंग गुलाल के साथ किया गया इस बार के दुर्गा विसर्जन में विशेषता रही की मां दुर्गा देवी के विसर्जन में गांव के किसी भी व्यक्ति ने शराब को हाथ तक नहीं लगाया पीना तो दूर की बात रही उसकी जगह पर ग्रामीणों ने शरबत पीकर माता जय कारे लगाते हुए विसर्जन किया। इस मौके पर पूरे गांव ने विसर्जन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विसर्जन में सहयोग के लिए कमेटी ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया।