कश्यप सन्देश

19 October 2024

ट्रेंडिंग

सरिता निषाद ने जीता गोल्ड मेडल, प्रदेश स्तर के लिए किया स्थान सुरक्षित
बिहार में जहरीली शराब कांड से दहशत, सीवान और छपरा में अब तक 25 लोगों की मौत
मैं निषाद हूँ :लालू प्रसाद बिंद( पूर्वांचल महासचिव )
महार महरा: एक गौरवशाली संबोधन :बाबू बलदेव सिंह गौर की कलम से
रीवा के ग्राम रहठ में केवट समाज के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर, न्याय की मांग

पूर्व विधायक रामकुमार एड ने डीएम उन्नाव को मार्जिनल बांध निर्माण हेतु सौंप ज्ञापन

उन्नाव जनपद उन्नाव में नगर पालिका परिषद शुक्लागंज व कटरी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से जनमानस को होने वाली हानि एवं परेशानी को रोकने के लिए गंगा नदी के बाए तट पर शुक्लागंज पुराने पुल तक मार्जिनल बांध के निर्माण के सम्बन्ध में पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के नेतृत्व मे डीएम को ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि मार्जिनल बांध के निर्माण हेतु जल संसाधन नदी विकास गंगा संरक्षण मंत्रालय के गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग, क्षेत्रीय कार्यालय पत्र संख्या 2/3/3016/उन्नाव का पत्र संलग्न करते हुए यह भी बताया गया कि निर्धारित समयसीमा में राज्य सरकार द्वारा कार्य पूर्ण करना तो दूर रहा कार्य आरम्भ ही नहीं हुआ जिसके कारण इस वर्ष भी बाढ़ की विभीषिका से जनमानस को हानि एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं जिसको रोकने के लिए गंगा नदी के बाए तट पर शुक्लागंज पुराने पुल से जाजमऊ पुल तक मार्जिनल बांध के निर्माण के आदेश उचित माध्यम से प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उ.प्र लखनऊ से कराने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया।

इस मुहिम में मुख्य रूप से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष अंशु रावत, प्रांशु यादव, धीरेन्द्र यादव, कुलदीप वर्मा, नीलेन्द्र, मनीष सैनी, नीरज यादव, भीम यादव, राज भारती, शैलेन्द्र सिंह, अजय यादव, रिंकू यादव, वंश यादव आदि लोग इस गंभीर समस्या को लेकर उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top